पेरिस ओलंपिक्स 2024 में भारतीय हॉकी टीम गोल्ड मेडल पाने से रह गई. हॉकी टीम नेसेमीफाइनल मैच जर्मनी के साथ खेला. जिसमें उसे 3-2 से हार मिली. इस मैच में कई मौकेआए जब हॉकी टीम पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने में नाकाम रही. लेकिन अभी भीभारतीय हॉकी टीम मेडल जीत सकती है. भारतीय टीम का अगला मुकाबला स्पेन की टीम सेहोगा. ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेला जाने वाला ये मुकाबला कैसा रहने वाला है? भारतीयहॉकी टीम से कहां गलती हुई? देखिए पूरा वीडियो.