The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • India cricket schedule 2025 home season Full list of Test ODI T20I matches, venues, start dates and time

इस साल घर में किस-किस से भिड़ेगी टीम इंडिया? 2025-26 का डोमेस्टिक शेड्यूल जारी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज की शुरुआत 14 से 18 नवंबर तक नई दिल्ली में पहले टेस्ट से होगी.

Advertisement
India cricket schedule 2025 home season Full list of Test ODI T20I matches, venues, start dates and time
ये डोमेस्टिक लेग भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 साइकल के लिए महत्वपूर्ण होगा. (फोटो- PTI)
pic
प्रशांत सिंह
2 अप्रैल 2025 (Published: 11:01 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2 अप्रैल को भारत की सीनियर पुरुष टीम का 2025-26 डोमेस्टिक सीजन का शेड्यूल घोषित कर दिया. नया सीजन अक्टूबर 2025 से शुरू होगा. इस दौरान भारत चार टेस्ट, तीन वनडे और पांच T20 इंटरनेशनल मैच खेलेगा. इसमें वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज शामिल है. BCCI की ये घोषणा इंडियन क्रिकेट फैन्स के लिए उत्साह का विषय है, क्योंकि इसमें गुवाहाटी जैसे नए टेस्ट वेन्यू की शुरुआत भी होगी.

BCCI ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि सीजन की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से होगी. पहला टेस्ट 2 से 6 अक्टूबर के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट 10 से 14 अक्टूबर तक कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में होगा. ये सीरीज भारत के लिए अपने टेस्ट क्रिकेट के दबदबे को बनाए रखने का मौका होगी. खासकर वेस्टइंडीज जैसी टीम के खिलाफ, जो हाल के वर्षों में T20 फॉर्मेट में ज्यादा मजबूत नजर आई है. इन टेस्ट मैचों के बाद भारत का ध्यान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज पर होगा.

WEST INDIES
 सीजन की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से होगी.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज की शुरुआत 14 से 18 नवंबर तक नई दिल्ली में पहले टेस्ट से होगी. दूसरा टेस्ट 22 से 26 नवंबर तक गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जो इस शहर के लिए ऐतिहासिक पल होगा. क्योंकि ये मैदान पहली बार इंटरनेशनल टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा. इसके बाद दोनों टीमें तीन वनडे मैचों में भिड़ेंगी. वनडे सीरीज 30 नवंबर को रांची में पहले मैच से शुरू होगी. 3 दिसंबर को रायपुर और 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में मैच होंगे. सीरीज पांच T20 मैचों के साथ खत्म होगी. 9 दिसंबर को कटक से शुरू होकर नागपुर, धर्मशाला, लखनऊ और अहमदाबाद में 19 दिसंबर तक T20 सीरीज खेली जाएगी.

ये डोमेस्टिक लीग भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 साइकल के लिए महत्वपूर्ण होगा. गुवाहाटी का टेस्ट वेन्यू बनना पूर्वोत्तर भारत में क्रिकेट के बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है. फैन्स को रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार्स से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

वीडियो: Rohit Sharma टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे या नहीं? BCCI ने लिया फैसला

Advertisement

Advertisement

()