The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • India Australia Border Gavaskar Trophy Scott Boland is ready to replace Jose Hazelwood in Adelaide Test

हेज़लवुड की जगह आए बोलैंड बोले- हमारे चेंज रूम में पैनिक...

स्कॉट बोलैंड, एडिलेड टेस्ट में जॉश हेज़लवुड की जगह लेने के लिए तैयार हैं. बोलैंड को हेज़लवुड की चोट के बाद ऑस्ट्रेलियन टीम में बुलाया गया है. टेस्ट से पहले उन्होंने टीम के माहौल और तैयारियों पर बात की.

Advertisement
Scott Boland
स्कॉट बोलैंड की तैयारी पक्की है (PTI File)
pic
सूरज पांडेय
30 नवंबर 2024 (Updated: 30 नवंबर 2024, 08:01 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जॉश हेज़लवुड एडिलेड टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. ये ख़बर आप सबको मिल गई. उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉट बोलैंड को बुलाया है. शायद ये ख़बर भी आपको मिल गई हो. अब हम बताते हैं कि बोलैंड ने टीम से आई कॉल के बाद क्या कुछ कहा. और ये ख़बर हमें मिली क्रिकइंफ़ो से.

पर्थ टेस्ट खत्म होने से पहले ही, बोलैंड समेत कुछ और रिजर्व्स ने एडिलेड की तैयारी शुरू कर दी थी. एडिलेड से पहले, प्राइस मिनिस्टर इलेवन और भारत के बीच एक प्रैक्टिस मैच होना था. लेकिन ये मैच हो नहीं पाया. दो दिन के मैच का पहला दिन बारिश से धुल गया. जिसके बाद दोनों टीम्स 50-50 ओवर्स का एक प्रैक्टिस मैच खेलने के लिए राजी हुई हैं.

यह भी पढ़ें: शमी को मैच में लगी चोट, BCCI की शर्त के बीच X पर क्या पोस्ट कर दिया?

एडिलेड से पहले ये प्रैक्टिस का आखिरी मौका है. और इस मैच से पहले बोलैंड ने कहा,

'जाहिर तौर पर मैंने सीजन की शुरुआत में बहुत ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला, लेकिन मुझे लगता है कि मैंने अच्छा महसूस करने के लिए ठीकठाक मात्रा में क्रिकेट खेल ली है. मेरा शरीर अभी बहुत अच्छा महसूस कर रहा है. कुछ समस्याएं थीं, जिनसे दिक्कत हुई. लेकिन घुटना और पैर अभी बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं. मैं अपनी बोलिंग से आश्वस्त हूं.'

बोलैंड ने ये भी बताया कि उन्होंने पर्थ में कैसे प्रैक्टिस की थी. वह बोले,

'पर्थ में हमारे आखिरी नेट सेशन में मेरे साथ जॉश इंग्लिस थे. हमने कुछ ओवर्स तक पिंक बोल से प्रैक्टिस की. ये प्रैक्टिस और फिर, मौसम को देखते हुए कल इस गेंद से हमें जो कुछ भी ओवर्स फेंकने को मिलेंगे, ये बेशकीमती होगा. सोमवार को हम एडिलेड जाएंगे और फिर मैच से पहले नॉर्म प्रैक्टिस. गेम से दो दिन पहले बोलिंग और फिर गेम की तैयारी.'

पर्थ में मिली हार से फ़ैन्स और पूर्व क्रिकेटर्स हैरान हैं. दोनों ही पारियों में ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग अपने ही मैदान पर बुरी तरह फ़ेल रही. जबकि दूसरी पारी में तो बोलर्स भी भारतीय बल्लेबाजों को रोक नहीं पाए. बोलैंड ने स्वीकार किया कि टीम को बेहतर तैयारी करनी होगी. लेकिन साथ ही उन्हें नहीं लगता कि बहुत ज्यादा बदलावों की जरूरत है. बोलैंड बोले,

'जाहिर तौर पर हमारे चेंज रूम्स में पैनिक स्टेशंस नहीं हैं. निश्चित रूप से कुछ बदलाव होंगे और सारे लोग हर गेम में अच्छा करना चाहते हैं. लेकिन, हां ठीक है हम एक गेम हार गए. लेकिन बहुत परेशान होने वाली कोई बात नहीं है. हमने एक टीम के रूप में अलग-अलग भारतीय बल्लेबाजों के बारे में अपने प्लांस की चर्चा की है.

मैं आपको ये सारे नहीं बताऊंगा, लेकिन हमारे पास सेट प्लान है. पर्थ के बाद शायद इसमें थोड़े बदलाव भी करने पड़ें. भारतीय बल्लेबाजों की बैटिंग देखने के बाद शायद प्लांस में कुछ बदलाव रहे, लेकिन मुझे यक़ीन है कि हमने पहले गेम में जो किया, वो अच्छा था.'

बोलैंड पहले टेस्ट की बोलिंग से खुश दिखे. हालांकि, उन्हें ये भी लगा कि बल्लेबाजों के चलते दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के बोलर्स बहुत अच्छी बोलिंग नहीं कर पाए. बोलैंड के मुताबिक भारतीय बोलर्स को दोबारा बोलिंग से पहले अच्छा रेस्ट मिला था. इसका फायदा उठाया गया. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के बोलर्स को बिना ज्यादा रेस्ट के दोबारा बोलिंग पर आना पड़ा.

वीडियो: Champions Trophy 2025: ICC ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को क्या सलाह दी है?

Advertisement