KL राहुल की वापसी पर शिखर धवन ने दिया बड़ा बयान
राहुल की वापसी से हुआ था धवन का नुकसान.
भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल जिम्बाब्वे के दौरे पर है. जहां टीम तीन मैच की वनडे सीरीज़ खेलेगी. इस दौरान टीम की कप्तानी केएल राहुल के हाथों में होगी. जबकि शिखर धवन उपकप्तान होंगे. हालांकि कुछ दिन पहले जब इस दौरे के लिए टीम की घोषणा की गई थी, तब शिखर धवन को कप्तानी सौंपी गई थी. धवन ने इससे पहले वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे सीरीज़ भी टीम की कमान संभाली थी.
लेकिन केएल राहुल के फिट होकर टीम में वापस आने के बाद धवन को कप्तानी से हाथ धोना पड़ा. राहुल की वापसी के बाद उन्हें उप कप्तान बना दिया गया. अब धवन ने इस मामले को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कप्तानी छीने जाने को लेकर कोई मलाल जाहिर नहीं किया है.
इस बाएं हाथ के भारतीय ओपनर ने राहुल की टीम में वापसी पर खुशी जताते हुए कहा कि उन्हें एशिया कप से पहले मैदान पर समय बिताने का मौका मिलेगा. धवन ने कहा,
# Sundar का चोटिल होना दुखद‘यह बहुत अच्छी बात है कि केएल राहुल वापस आ गए हैं. और टीम की अगुवाई भी करेंगे. वो इस भारतीय टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से एक हैं. एशिया कप शुरू होने से पहले ये उनके लिए एक अच्छी तैयारी होगी. मुझे यकीन है कि राहुल को इस दौरे से काफी फायदा होगा.’
धवन ने इसके साथ ही ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर के चोटिल होने को लेकर भी दुख जताया. वाशिंगटन सुंदर चोट के कारण इस दौरे से बाहर हो गए. इंग्लैंड में रॉयल लंदन वन डे कप के दौरान उनका कंधा चोटिल हो गया. धवन ने कहा,
# Raja से रहना होगा सावधान‘यह काफी दुखद है कि वॉशिंगटन चोट के कारण बाहर हो गए हैं. वह टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण प्लेयर हैं. लेकिन यह करियर का हिस्सा है. चोटें लगती रहेंगी. उम्मीद है, वह जल्द ठीक हो जाएंगे. एक स्पिनर के तौर पर उनकी कमी खलेगी लेकिन टीम में कुलदीप यादव और दीपक हूडा के रूप में शानदार विकल्प हैं.’
शिखर धवन ने जिम्बाब्वे के बैट्समैन सिकंदर रजा की तारीफ करते हुए भारतीय बोलर्स को उनसे सावधान रहने को कहा. धवन ने कहा,
‘सिकंदर रजा एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. वह लंबे समय से जिम्बाब्वे के लिए खेल रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि हमारे गेंदबाज उनके खिलाफ बेहतर योजना के साथ मैदान पर उतरेंगे.’
साल 2016 के बाद पहली बार भारतीय टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर आई है. दोनों टीम्स के बीच इस सीरीज़ का पहला मैच 18 अगस्त को हरारे में खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12.45 बजे से खेला जाएगा.
भारत से पहले FIFA किन देशों पर बैन लगा चुका है?