The Lallantop
Advertisement

83 रन कूटने के बाद सूर्या का खुलासा, वनडे परफॉर्मेंस पर रोहित-द्रविड़ ने क्या बोला?

सूर्या ही ऐसी बात कर सकते हैं. वर्ल्डकप से पहले ये बात जरूरी भी थी...

Advertisement
Suryakumar yadav, IND vs WI, ODI
सूर्यकुमार यादव को द्रविड़ ने दिया सुझाव (PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
9 अगस्त 2023 (Updated: 9 अगस्त 2023, 02:03 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सूर्यकुमार यादव. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए तीसरे T20I मैच में क्या कमाल की पारी खेली. महज़ 44 गेंद पर सूर्या ने 83 रन कूट दिए. 10 चौके और चार छक्के लगाए. सूर्यकुमार यादव को इस पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया. पर मैच के बाद सूर्या ने अपनी वनडे परफॉर्मेंस पर जो कहा, उसकी खूब चर्चा हो रही है.

मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने वनडे क्रिकेट में अपने फॉर्म को लेकर उठ रहे सवालों पर बात की. सूर्या ने माना कि उनका वनडे क्रिकेट में रिकॉर्ड कुछ ज्यादा अच्छा नहीं है. सूर्या ने कहा कि- 

ईमानदारी से कहूं तो मेरे वनडे नंबर बहुत खराब हैं और इसे स्वीकार करने में मुझे कोई शर्म नहीं है. ईमानदार होना बहुत ज़रूरी है. रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने मुझसे कहा है कि यह एक ऐसा फॉर्मेट है, जिसमें आपने बहुत अधिक नहीं खेला है और आपको इसके बारे में सोचने की जरूरत है. हम चाहते हैं कि आप 45 से 50 गेंद खेलें (यदि आप आखिरी 15 से 18 ओवर में बल्लेबाजी कर रहे हैं) और आप उसी हिसाब से पारी को आगे बढाएं.

सूर्या ने आगे कहा कि हमने बहुत सारे T20I खेले हैं, इसलिए यह एक आदत बन गई है. हम नियमित रूप से T20 खेलते हैं और हमें बस खुद को एक्सप्रेस करने की जरूरत है. दूसरी तरफ हम बहुत अधिक वनडे मैच नहीं खेलते हैं. ODI एक चुनौतीपूर्ण फॉर्मेट है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि आपको कंडीशन के अनुसार बल्लेबाजी करनी होती है. यदि विकेट जल्दी गिर जाते हैं, तो आपको बीच में समय बिताने की जरूरत है. इसके बाद आपको बॉल बाई बॉल खेलना होगा और फिर अंतिम के ओवर्स को T20 खेल की तरह खेलना होता है. अब ये मेरे हाथ में है कि मैं इस जिम्मेदारी को कैसे अवसर में बदलूं और टीम की सफलता में कैसे योगदान दूं.

वनडे फॉर्मेट में सूर्या के स्टैट्स की बात करें तो उन्होंने कुल 26 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उनके नाम 24.33 की औसत से महज 511 रन हैं. साल 2023 में सूर्या 10 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने करीब 14 के साधारण औसत से रन बनाए हैं. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के तीन मैच में भी सूर्या ने केवल 78 रन बनाए थे. अब जबकि इस साल वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है, ऐसे में सूर्या को जल्द ही इस फॉर्मेट में भी कमाल दिखाना होगा. फॉर्म में आना होगा. 
 

वीडियो: सूर्यकुमार और तिलक की बैटिंग के बीच लोग ईशान किशन को क्यों याद करने लगे?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement