The Lallantop
Advertisement

टीम इंडिया में विराट कोहली को रिप्लेस कर देंगे श्रेयस अय्यर?

'नंबर तीन फेवरेट पोज़ीशन है.'

Advertisement
Img The Lallantop
श्रेयस अय्यर, विराट कोहली. फोटो: AP/PTI
pic
विपिन
28 फ़रवरी 2022 (Updated: 28 फ़रवरी 2022, 11:51 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
बैटिंग पोज़ीशन नंबर तीन. क्रिकेट की दुनिया में इसका रोल बहुत बड़ा है. इसीलिए वर्ल्ड क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज़ों ने इस पोज़ीशन पर सालों साल बल्लेबाज़ी की. रिकी पॉन्टिंग, कुमार संगकारा, राहुल द्रविड़ या फिर मौजूदा भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली. विराट कोहली तो अब भी भारतीय टीम के नंबर तीन हैं. लेकिन नंबर तीन की इस पोज़ीशन पर एक बल्लेबाज़ और अपना दावा पेश कर रहा है. विराट की गैर-मौजूदगी में श्रीलंका के खिलाफ़ श्रेयस अय्यर ने कमाल की बैटिंग की. और उनकी इस बैटिंग के बाद लोग श्रेयस को टीम इंडिया का नंबर तीन बताते नहीं थक रहे. श्रीलंका के खिलाफ़ भारत ने तीन मैच की T20 सीरीज़ 3-0 से जीती है. इस सीरीज़ में श्रेयस अय्यर ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया और कुल 204 रन बनाए. खास बात तो ये रही कि उन्हें इस सीरीज़ में एक बार भी श्रीलंकाई गेंदबाज़ आउट नहीं कर पाए. तीनों मैच में श्रेयस ने तीन अर्धशतक लगाए. और वो भारत में तीन मैच की T20 सीरीज़ में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे. श्रेयस के इस रिकॉर्ड का ज़िक्र इसलिए भी है, क्योंकि उन्होंने इस रिकॉर्ड को छूते हुए विराट कोहली को पीछे छोड़ा है. विराट ने भारत में तीन मैच की T20 सीरीज़ में सबसे ज़्यादा 199 रन बनाए थे. विराट ने ये रन साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए थे. ऐसे में श्रेयस की इन पारियों ने सभी को ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या श्रेयस टीम इंडिया के फ्यूचर नंबर थ्री हैं. श्रेयस ने श्रीलंका के खिलाफ T20I सीरीज़ के बाद कहा भी था,
'T20 फॉर्मेट में टॉप थ्री ही वो जगह है जहां से आप पारी को रफ्तार दे सकते हैं. और अगर आप इसके बाद खेल रहे हैं तो आप खुद को समय नहीं दे सकते. आपको पहली गेंद से ही रन बनाने होते हैं. अगर मैं कहूं कि मेरे लिए कोई एक बेस्ट बैटिंग पोज़ीशन है तो वो नंबर तीन है.'
श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ़ एक के बाद एक तीन बेहतरीन पारियां खेलीं. लेकिन इसके बावजूद उन्हें नहीं लगता कि टीम में उनकी जगह अब भी पक्की है. क्योंकि टीम में कॉम्पटिशन बहुत तगड़ा है. अय्यर ने सीरीज़ के बाद इस पर भी बात की. उन्होंने कहा,
'तीन मैच में नॉट-आउट लौटकर आना, मुझे लगता है कि ये एक सराहनीय परफॉर्मेंस है. लेकिन अगर आप हमारी टीम में कॉम्पटिशन देखेंगे तो ये बहुत ज़्यादा है. क्योंकि हमारी टीम में हर कोई मैच जिताने की क्षमता रखता है. मैं इस पर बात नहीं कर सकता कि टीम में मेरी जगह पक्की हो गई है. आपको किसी भी परिस्थिति में किसी भी पोज़ीशन पर बैटिंग करने के लिए खुद को तैयार रखना होगा.'
# Shreyas vs Virat भले ही श्रेयस ने नंबर तीन पर बैटिंग करते हुए T20 में विराट की पोज़ीशन को चैलेंज किया हो, लेकिन फिर भी विराट वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े बल्लेबाज़ हैं. दोनों खिलाड़ियों के रिकॉर्ड्स की बात की जाए तो. श्रेयस अय्यर ने अब तक नंबर तीन पर T20I में आठ मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 68 की बैटिंग एवरेज से 340 रन बनाए हैं. वहीं विराट के आंकड़े देखेंगे तो उन्होंने नंबर तीन पोज़ीशन पर 61 T20I खेले हैं. जिसमें विराट कोहली ने 57.13 की बैटिंग एवरेज से 2457 रन बनाए हैं. पिछले दो साल के रिकॉर्ड की बात की जाए, तो अपनी खराब से खराब फॉर्म में भी विराट छाए रहे हैं. 2022 में कोहली ने कुल दो T20 मैच खेले हैं और इनमें उनके नाम 34.50 की एवरेज से 69 रन हैं. वहीं 2021 में विराट ने 10 T20I में 74.75 की औसत से 299 रन बनाए थे. जिसमें चार फिफ्टी भी थी. वहीं बात अय्यर की करें तो उन्होंने 2022 में चार मैच में तीन अर्धशतक के साथ 229 रन बनाए हैं. जो कि बेमिसाल है. वहीं 2021 में अय्यर ने आठ T20I खेले. जिसमें 30.20 की एवरेज से 151 रन बनाए थे. ये सारी बातें, ये सारे आंकड़े सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए हैं. हमारा मानना है कि विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के लेजेंड हैं. जिनकी जगह पर फिलहाल तो कोई खतरा नहीं है. वहीं श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के सुपर फ्यूचर हैं. ऐसे में नंबर तीन वाली बहस अभी के लिए बेमानी है.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement