facebookHardik Pandya reaction after Team India win against Sri Lanka
The Lallantop

हार्दिक पंड्या ने बता दिया, जानबूझकर मैच को ऐसी स्थिति में फंसाया!

शिवम मावी पर क्या बोले हार्दिक?
Hardik Pandya. PTI
हार्दिक पंड्या. फोटो: PTI
pic
Invalid Date
Updated: Invalid Date Invalid Date IST
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large

नए साल में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहला T20 जीत लिया है. इस जीत के बाद कप्तान हार्दिक ने कहा है कि वो इस टीम इंडिया को मुश्किल परिस्थितियों के लिए तैयार करना चाहते हैं. टीम इंडिया ने ये मैच बेहद करीबी अंतर से जीता है. एक वक्त पर मैच किसी भी टीम के पक्ष में जा सकता था. लेकिन हार्दिक इस बात से चिंतित नहीं हैं.  

हार्दिक पंड्या ने मैच के बाद अपनी कप्तानी और फिटनेस पर कहा,

'अब मुझे ऐसी चीज़ों (कप्तानी) की आदत हो गई है. मुझे मैच के दौरान सिर्फ क्रैम्प्स आए थे, वैसे मैं पूरी तरह ठीक हूं. रात को नींद ठीक से नहीं आई थी और मैं थोड़ा अस्वस्थ्य था.'

हार्दिक ने आगे कहा,

'मैं इस टीम को कठिन स्थितियों में डालना चाहता हूं. हम कुछ मैच हारेंगे भी लेकिन ऐसे में हम लॉन्ग टर्म में बड़े मैच के दबाव में फ़ायदे में रहेंगे. आज युवा गेंदबाज़ों ने बढ़िया गेंदबाज़ी की और दबाव को हटाया. मैंने शिवम को यही कहा कि मुझे कोई चिंता नहीं है अगर वह अतिरिक्त रन भी दे दें.'

हार्दिक ने इस मुकाबले में तीन ओवर गेंदबाज़ी की और काफी किफायती रहे. उन्होंने कहा,

'मैं वापसी करने के बाद नेट्स में नई गेंद से काफ़ी अभ्यास कर रहा हूं. इससे मुझे स्विंग भी मिलती है और अगर मैं एक-आध विकेट झटक लेता हूं तो बाक़ी के गेंदबाज़ भी फ़ायदे में रहेंगे.'

हार्दिक T20 सीरीज़ में टीम इंडिया के कप्तान हैं. वहीं वनडे सीरीज़ में उन्हें टीम का उप-कप्तान बनाया गया है.

मैच में क्या हुआ?  

इस मुकाबले में भारत ने दो खिलाड़ियों का डेब्यू किया. एक रहे शुभमन गिल और दूसरे रहे शिवम मावी. श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी. उन्होंने भारतीय टीम को 162 रन पर रोक दिया. भारत के लिए बल्लेबाज़ी में दीपक हूडा हाइएस्ट स्कोरर रहे. जिन्हें बाद में प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. उन्होंने आखिर में 23 गेंदों का सामना किया और ज़रूरी 41 रन बनाए. उनके अलावा ओपनिंग में ईशान किशन ने 37 रन बनाए. वहीं अक्षर पटेल ने 20 गेंदों में 31 रन बनाकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम ने 20 ओवर तक हिम्मत नहीं हारी. ओवर की आखिर गेंद तक भी मैच कोई भी टीम जीत सकती थी. क्योंकि आखिरी गेंद पर श्रीलंका को जीत के लिए चार की ज़रूरत थी. लेकिन अक्षर पटेल ने आखिरी गेंद पर सिर्फ एक रन दिया और मैच में भारत को जीत दिलाई.

गेंदबाज़ी में टीम के हीरो रहे डेब्यू करने वाले शिवम मावी. अपने पहले ही T20 में शिवम ने चार ओवर में महज़ 22 रन दिए और चार विकेट अपने नाम किए. शिवम ने पहले T20 में श्रीलंका के टॉप ऑर्डर को मुश्किल में डाले रखा. उन्होंने पथुम निसंका (1 रन), धनंजया डी सिल्वा (8 रन), वानिंदु हसरंगा (21 रन) और महीश तीक्षणा (1 रन) के अहम विकेट निकाले. 


वीडियो: एडम ज़ैम्पा ने BBL में जो किया, उससे बहुत खफ़ा होंगे मिचेल स्टार्क


और भी

कॉमेंट्स
thumbnail