रहाणे की जगह अय्यर और इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में चाहते हैं लक्ष्मण
लक्ष्मण ने तगड़ी प्लेइंग इलेवन बताई है.
Advertisement

साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी प्लेइंग इलेवन बता रहे हैं लक्ष्मण (फोटो - एपी/फाइल)
‘मेरे हिसाब से अजिंक्य रहाणे पहले मैच में नहीं खेल सकते. निरंतरता बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए मैं श्रेयस अय्यर को खिलाउंगा. क्योंकि अगर आप किसी को दो टेस्ट मैच देते हैं और जिस तरह से उन्होंने दबाव में बल्लेबाजी की थी. उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है. इसलिए मैं निरंतरता के साथ जाउंगा. वो आत्मविश्वास जो आप एक युवा बल्लेबाज को देना चाहते हैं, मैं वह ज़रूर दूंगा.’श्रेयस अय्यर के अलावा वीवीएस लक्ष्मण ने हनुमा विहारी पर भी बात की. हनुमा विहारी इंडिया ‘ए’ के साथ साउथ अफ्रीकी दौरे पर हैं. वहां उन्होंने बैक टू बैक अर्धशतक लगाए हैं. हनुमा पर बात करते हुए लक्ष्मण ने कहा,
‘मैं हनुमा विहारी को टीम में ज़रूर शामिल करूंगा क्योंकि विराट कोहली किस कॉम्बिनेशन से खेलते हैं. हमने देखा है कि टॉप पांच बल्लेबाज होंगे, विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में नंबर 6 पर ऋषभ पंत होंगे.’लक्ष्मण ने इसी बात में आगे कहा,
‘जडेजा एक ऑल-राउंडर के तौर पर खेल सकते हैं क्योंकि वो बल्ले से भी परफॉर्म करते हैं. और चाहे परिस्थिति विदेशी हो आप जडेजा को एक बल्लेबाज़ के रुप में हल्के में नहीं ले सकते. ऐसे में जडेजा नंबर सात होंगे. उनके बाद चार गेंदबाज़, जिनमें तीन तेज़ गेंदबाज और रविचंद्रन अश्विन. मेरे हिसाब ये कॉम्बिनेशन होगा.’आपको बता दें, टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका में टेस्ट रिकॉर्ड बेहद ही खराब रहा है. 1992 से टीम इंडिया ने वहां एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है.