The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Ind vs SA: VVS Laxman keeps Ajinkya Rahane out, tells his playing 11 for the test against South Africa on Boxing Day

रहाणे की जगह अय्यर और इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में चाहते हैं लक्ष्मण

लक्ष्मण ने तगड़ी प्लेइंग इलेवन बताई है.

Advertisement
Img The Lallantop
साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी प्लेइंग इलेवन बता रहे हैं लक्ष्मण (फोटो - एपी/फाइल)
pic
गरिमा भारद्वाज
7 दिसंबर 2021 (Updated: 7 दिसंबर 2021, 12:21 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
26 दिसंबर से भारत का साउथ अफ्रीकी दौरा शुरू होने वाला है. भारतीय टीम साउथ अफ्रीका जाकर तीन टेस्ट मैच खेलने वाली है. ऐसे में अगर विराट कोहली जीत की स्ट्रीक जारी रखना चाहते हैं तो उनको भारत का प्लेइंग इलेवन बेहद मज़बूत रखना होगा. पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने विराट कोहली को साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक प्लेइंग इलेवन का सुझाव दिया है. ये बात क्रिकेट जगत में तो जग-ज़ाहिर है कि भारत की सबसे बड़ी परेशानी इस वक्त उनके मिडिल ऑर्डर में है. इसकी वजह भी है कि टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का पूरी तरह से फॉर्म में ना होना. रहाणे की फॉर्म तो इतनी खराब है कि बीते दो साल में उनके बल्ले से सिर्फ एक शतक और दो अर्धशतक आए हैं. बीती 16 पारियों की बात की जाए तो रहाणे का एवरेज घटकर 24.39 का रह गया है. ऐसे में वीवीएस लक्ष्मण का मानना है की साउथ अफ्रीकी दौरे पर उनकी जगह डेब्यू पर शतक लगाने वाले श्रेयस अय्यर को मौका दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा,
‘मेरे हिसाब से अजिंक्य रहाणे पहले मैच में नहीं खेल सकते. निरंतरता बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए मैं श्रेयस अय्यर को खिलाउंगा. क्योंकि अगर आप किसी को दो टेस्ट मैच देते हैं और जिस तरह से उन्होंने दबाव में बल्लेबाजी की थी. उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है. इसलिए मैं निरंतरता के साथ जाउंगा. वो आत्मविश्वास जो आप एक युवा बल्लेबाज को देना चाहते हैं, मैं वह ज़रूर दूंगा.’
श्रेयस अय्यर के अलावा वीवीएस लक्ष्मण ने हनुमा विहारी पर भी बात की. हनुमा विहारी इंडिया ‘ए’ के साथ साउथ अफ्रीकी दौरे पर हैं. वहां उन्होंने बैक टू बैक अर्धशतक लगाए हैं. हनुमा पर बात करते हुए लक्ष्मण ने कहा,
‘मैं हनुमा विहारी को टीम में ज़रूर शामिल करूंगा क्योंकि विराट कोहली किस कॉम्बिनेशन से खेलते हैं. हमने देखा है कि टॉप पांच बल्लेबाज होंगे, विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में नंबर 6 पर ऋषभ पंत होंगे.’
लक्ष्मण ने इसी बात में आगे कहा,
‘जडेजा एक ऑल-राउंडर के तौर पर खेल सकते हैं क्योंकि वो बल्ले से भी परफॉर्म करते हैं. और चाहे परिस्थिति विदेशी हो आप जडेजा को एक बल्लेबाज़ के रुप में हल्के में नहीं ले सकते. ऐसे में जडेजा नंबर सात होंगे. उनके बाद चार गेंदबाज़, जिनमें तीन तेज़ गेंदबाज और रविचंद्रन अश्विन. मेरे हिसाब ये कॉम्बिनेशन होगा.’
आपको बता दें, टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका में टेस्ट रिकॉर्ड बेहद ही खराब रहा है. 1992 से टीम इंडिया ने वहां एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है.

Advertisement