ऋषभ पंत पस्त, के एल राहुल ढेर, गुवाहाटी टेस्ट में फेल हुए टीम इंडिया के 'शेर'
IND vs SA Test: भारत ने साउथ अफ्रीका के 489 रन के जवाब में दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को अपनी पहली पारी में चाय के समय तक चार विकेट पर 102 रन बनाए. भारत इस तरह से अभी दक्षिण अफ्रीका से 387 रन पीछे है.
.webp?width=210)
गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका (South Africa) की पारी को देखकर ऐसा लग रहा था कि पिच बल्लेबाजी के लिए काफी मुफीद है. हालांकि भारतीय टीम की बल्लेबाजी देखकर ऐसा लगा कि रातों-रात पिच किसी ने बदल दी हो. तीसरे दिन टीम लगातार अंतराल पर भारतीय टीम विकेट खोती रही. नतीजा यह रहा कि 100 के पास पहुंचते-पहुंचते भारत ने अपने चार विकेट खो दिए थे. भारत ने साउथ अफ्रीका के 489 रन के जवाब में दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को अपनी पहली पारी में चाय के समय तक चार विकेट पर 102 रन बनाए. भारत (India) इस तरह से अभी दक्षिण अफ्रीका से 387 रन पीछे है. मैच में कप्तानी कर रहे केएल राहुल की कोई भी रणनीति सफल होती नहीं दिख रही.
सबसे पहले आउट हुए राहुलदिन की शुरुआत में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने संभल कर बल्लेबाजी की. उन्होंने अफ्रीकी स्पिनर्स के सामने कोई जोखिम नहीं लिया. हालांकि राहुल बहुत सहज नहीं दिखे. केशव महाराज की गेंद उनके बल्ले के किनारे पर लगी और स्लिप पर खड़े ऐडन मार्करम ने कैच लेकर पारी का अंत किया. महाराज ने 65 रन की साझेदारी का अंत किया. यह टी-ब्रेक तक भारत की सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई.
साई सुदर्शन रहे फेलइसके बाद तो जैसे टीम इंडिया के खिलाड़ी तू चल मैं आया के रास्ते चल पड़ा. खिलाड़ियों के लिए दहाई का आंकड़ा छूना भी मुश्किल दिखाई दिया. पिच में ज्यादा खामियां नहीं थीं और जायसवाल के शानदार स्ट्रोक-प्ले ने यह साबित किया. उन्होंने हार्मर की गेंद को बार-बार लेंथ से स्वीप किया और महाराज की गेंद पर काउ कॉर्नर के ऊपर से छक्का भी जड़ा. राहुल के बाद अर्धशतक लगा चुके यशस्वी जायसवाल पवेलियन लौट गए. वह साइमन हार्मर की गेंद पर शॉट ठीक तरह टाइम नहीं कर सके. साई सुदर्शन (15) की स्पिनरों के खिलाफ बैकफुट पर जाने और इस प्रक्रिया में विफल होने की कमजोरी फिर से खुलकर सामने आ गई. सुदर्शन ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन मिड ऑफ पर रिकलटेन को कैच दे बैठे. रिकटलटेन ने दूसरे अटेंप्ट में कैच लपका और सुदर्शन की पारी का अंत किया.
यह भी पढ़ें- 'टेस्ट क्रिकेट को मजाक बना दिया', कुलदीप पर क्यों भड़क गए कप्तान पंत?
जुरेल नहीं खोल पाए खाताचौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे ध्रुव जुरेल भी ज्यादा समय टिक नहीं सके. मार्को यानसेन ने उन्हें बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया. जुरेल की उम्मीद के मुताबिक रफ्तार से गेंद नहीं आई और उन्होंने गलत टाइमिंग से पुल किया. वह महाराज ने कैच दे बैठे.
वीडियो: एशेज के पहले टेस्ट में ट्रैविस हेड ने इंग्लैंड को सिखाई बैज़बॉल


