The Lallantop
Advertisement

सचिन, द्रविड़, गांगुली...विराट ने एक ही पारी में सबको पीछे छोड़ा!

रिकी पॉन्टिंग से भी निकले आगे.

Advertisement
Img The Lallantop
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली, सचिन तेंडुलकर और राहुल द्रविड़ (पीटीआई)
pic
प्रवीण नेहरा
20 जनवरी 2022 (Updated: 20 जनवरी 2022, 11:09 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में ढेर सारे रिकॉर्ड्स बना दिए हैं. कोहली ने पार्ल में खेले गए पहले वनडे मैच में 51 रन की बेहतरीन पारी खेली. और एक ही मैच में भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंडुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ के कई रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है. विराट कोहली, विदेशी सरज़मीं पर भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. इस सूची में उन्होंने मास्टर ब्लास्टर तेंडुलकर को पीछे छोड़ा है. इसके अलावा वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में छठें नंबर पर आ गए हैं. और इस सूची में उन्होंने टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ और BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया है. बुधवार 19 जनवरी को पार्ल के मैदान पर हुए पहले वनडे मुक़ाबले से पहले कोहली तेंडुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने से महज़ नौ रन दूर थे. जैसे ही कोहली ने ये रन बनाए, वे विदेशी सरज़मीं पर वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए. कोहली के नाम इस सूची में 5108 रन हो गए हैं. जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद तेंडुलकर के नाम 5065 रन हैं. तीसरे नंबर पर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं जिनके नाम 4520 रन हैं. ओवरऑल बल्लेबाज़ों की बात करें तो वनडे में विदेशी ज़मीन पर जाकर रन बनाने वालों की लिस्ट में कोहली दूसरे स्थान पर आ गए हैं. इस सूची में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ रिकी पोंटिंग के 5090 रन के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. कोहली से ऊपर इस लिस्ट में अब सिर्फ श्रीलंका के कुमार संगाकारा हैं. जिनके नाम विदेश में जाकर 5518 रन हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे के सबसे ज़्यादा रन: अब बात करते हैं साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची की. कोहली की बात करें तो इस मैच से पहले उनके नाम साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में 1287 रन थे. इस पारी में 27 रन पर पहुंचने के साथ ही उन्होंने द्रविड़ और गांगुली को पीछे छोड़ दिया और दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए. कोहली के नाम अफ्रीका के खिलाफ इस फॉर्मेट में अब 1338 रन हो गए हैं और वे अब सिर्फ तेंडुलकर से पीछे हैं. जिनके नाम अफ्रीका के खिलाफ 2001 रन हैं. सचिन से ज्यादा रन वनडे में अफ्रीका के खिलाफ दुनिया के किसी और बल्लेबाज़ ने नहीं बनाए हैं. विराट इस सूची में छठवें नंबर पर हैं. सचिन के बाद दूसरे नंबर पर हैं पोंटिंग जिनके नाम 1879 रन हैं. 1789 रन के साथ संगाकारा तीसरे और 1581 रन के साथ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ चौथे नंबर पर हैं. पांचवें नंबर पर हैं वेस्ट इंडीज़ के शिवनरेन चंद्रपॉल, जिनके नाम 1559 रन हैं. भारतीय क्रिकेट फैंस तो यही चाहेंगे कि अगले दोनों वनडे में विराट कोहली की पारी भारतीय टीम को जीत दिलाए. जिससे की टीम इंडिया कम से कम वनडे सीरीज़ जीतकर लौटे.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement