The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Ind vs SA Guwahati Test Muthsamay and Jansen leads South Africa in commanding position

मुथुसामी के बाद येन्सन का धमाका, टीम इंडिया के पहले दिन की मेहनत पर फेरा पानी

गुवाहाटी टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के 247 रन पर 6 विकेट झटक लिए थे. लेकिन, दूसरे दिन पहले Senuran Muthsamy और फिर Marco Jansen ने साउथ अफ्रीका को मजबूत स्थ‍िति में पहुंचा दिया.

Advertisement
Senuran Muthusamy, Marco Jansen, Guwahati Test, IndvsSA
सेनुरन मुथुसामी और मार्को येन्सन ने गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका को मजबूत स्थ‍िति में पहुंचा दिया. (फोटो-AP)
pic
सुकांत सौरभ
23 नवंबर 2025 (Published: 04:32 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुवाहाटी टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया मजबूत स्थ‍िति में थी. उन्होंने साउथ अफ्रीका के 6 टॉप ऑर्डर बैटर्स को महज 247 रन पर पवेलियन भेज दिया था. गुवाहाटी की बैटिंग फ्रेंडली पिच पर ये टीम की मिनी विक्ट्री जैसी थी. सब ने यही सोचा कि दूसरे दिन पहले सेशन में ही टीम इंडिया बचे हुए 4 विकेट निकालकर दिन का खेल खत्म होने तक मैच में शि‍कंजा कस लेगी. लेकिन, हुआ इसके ब‍िल्कुल उलट. पहले सेशन में विकेट तो दूर सेनुरन मुथुसामी (Senuran Muthusamy) और काइल वेरेने (Kyle Verrynne) ने टॉप क्लास डिफेंस कर टीम इंडिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

येन्सन-मुथुसामी की 97 रनों की पार्टनरश‍िप

सेनुरन मुथुसामी ने 2019 में टीम इंडिया के खि‍लाफ ही टेस्ट डेब्यू किया था. लेकिन, जिस अंदाज में उन्होंने गुवाहाटी में बैटिंग की, वो काबिल ए तारीफ है. उन्होंने शायद ही कोई गलत शॉट खेला. नतीजा, दूसरे सेशन के खत्म होने से पहले ही उन्होंने मेडन टेस्ट सेंचुरी पूरी कर ली. इससे पहले, काइल वेरेने को 45 रन के स्कोर पर रविंद्र जडेजा ने फंसा लिया. वो बाहर निकलकर खेलने गए और जडेजा ने गेंद उनसे दूर कर दी. नतीजा, कप्तान ऋषभ पंत ने उन्हें स्टंप कर दिया. लेकिन, उनके बाद बैटिंग करने आए मार्को येन्सन ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की.

येन्सन ने महज 91 गेंदों में 6 चौके और 7 छक्कों की मदद से 93 रन बनाए. उनको तेजतर्रार बैटिंग करते देख मुथुसामी ने भी गियर बदल लिया. दोनों ने महज 106 बॉल्स में 97 रनों की पार्टनरश‍िप कर मैच में टीम इंडिया की पहले दिन की पूरी मेहनत पर पानी फेर दिया. 8वें विकेट के लिए इन दोनों की ये पार्टनरश‍िप साउथ अफ्रीका की ओर से इस इनिंग में सबसे लंबी पार्टनरश‍िप रही. मुथुसामी ने इससे पहले सातवें विकेट के लिए भी वेरेने के साथ 86 रन जोड़े. 

ये भी पढ़ें : कौन हैं सेंचुरी लगाने वाले सेनुरन मुथुसामी, जिन्होंने गुवाहाटी टेस्ट में, टीम इंडिया की हालत खराब कर दी?

येन्सन ने टेलेंडर्स के साथ भी जोड़े 40 रन

सिराज की बाउंसर पर हुक करने की कोश‍िश में मुथुसामी डीप स्क्वायर लेग पर खड़े यशस्वी के हाथों में मार बैठे. 209 गेंदों की उनकी इस पारी में ये उनकी पहली और आख‍िरी गलती साबित हुई. इससे पहले, 48 रन के स्कोर पर अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू दे दिया था पर स्निको में द‍िखे स्पाइक ने उन्हें बचा लिया. गेंद उनके ग्लव्स को टच करके चली गई थी. मुथुसामी के आउट होने के बाद लगा अब टीम इंडिया आसानी से साउथ अफ्रीका को ऑलआउट कर देगी.

साइमन हार्मर को बुमराह ने 5 रन के स्कोर पर ही बोल्ड कर दिया. लेकिन, इसके बाद आए केशव महाराज ने भी 12 रन बनाकर नॉटआउट रह गए. कुलदीप की बॉल पर कट शॉट खेलने की कोश‍िश में येन्सन 93 रन के स्कोर पर प्लेड ऑन हो गए. हालांकि, तब तक साउथ अफ्रीका ने 489 रनों का पहाड़ खड़ा कर लिया था. जैसे ही मुथुसामी 431 के स्कोर पर आउट हुए. येन्सन और आक्रामक हो गए. यही कारण है कि इसके बाद आए हार्मर 5 और महाराज ने 12 रन ही बनाए, लेकिन तब तक येन्सन ने 40 रन जोड़ दिए.

मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो, दूसरे दिन स्टंप्स तक टीम इंडिया ने बिना विकेट गंवाए 9 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 2 और यशस्वी जायसवाल 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. अब तीसरे दिन अगर टीम इंडिया को सीरीज में वापसी करनी है तो उन्हें लंबी बैटिंग करनी होगी. वहीं, साउथ अफ्रीका के लोअर ऑर्डर के फाइटबैक ने पहले ही सीरीज में 1-0 से आगे चल रही टीम को एक मजबूत स्थ‍िति में पहुंचा दिया है. पहली इनिंग में टीम इंडिया की ओर से कुलदीप यादव को सबसे ज्यादा 4 विकेट मिले. वहीं, बुमराह-सिराज और जडेजा को दो-दो सफलताएं मिलीं.

वीडियो: पंत की कमाल की कप्तानी और कुलदीप की फिरकी, दूसरे टेस्ट के पहले दिन संभला हुआ दिखा भारत

Advertisement

Advertisement

()