The Lallantop
Advertisement

रोहित शर्मा ने बताया क्यों पाकिस्तान के खिलाफ़ मिली ये जीत स्पेशल है!

टीम इंडिया ने हाई वोल्टेज मैच को पांच विकेट से जीता

Advertisement
Rohit sharma, Hardik pandya, Ind vs pak, Asia Cup
जीत से गदगद रोहित शर्मा (AP)
29 अगस्त 2022 (Updated: 29 अगस्त 2022, 12:16 IST)
Updated: 29 अगस्त 2022 12:16 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टीम इंडिया ने पाकिस्तान (IND vs PAK) को हराकर एशिया कप 2022 का शानदार आगाज़ किया है. रविवार, 28 अगस्त को खेले गए मैच में भारतीय टीम ने पांच विकेट से जीत हासिल की. मैच में भारत की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे हार्दिक पंड्या (Hardik pandya). पहले बोलिंग और बाद में बैटिंग में कमाल का खेल दिखाते हुए पंड्या (Hardik pandya) ने मैच को टीम इंडिया के पाले में कर दिया.

इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने T20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला भी ले लिया. जिसको लेकर टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी खुश नजर आए. रोहित ने जीत के बाद कहा कि वो इसे लेकर शुरू से ही आश्वस्त थे. साथ ही भारतीय कप्तान ने छक्का मारकर जीत दिलाने वाले हार्दिक पंड्या की जमकर तारीफ़ भी की है.

# Rohit ने कहा ये जीत ज्यादा इंपोर्टेंट

रोहित शर्मा (Rohit sharma) के मुताबिक एकतरफ़ा जीत से ज्यादा इस तरह की जीत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है. उन्होंने कहा,

‘हमें विश्वास था कि अगर हम मैच को अंत तक ले जाएंगे तो जीत हमारी ही होगी.जब आपके पास ऐसा विश्वास होता है, तो ये चीजें हो सकती हैं. यह थोड़ा चैलेंजिंग था लेकिन ऐसी जीत एकतरफ़ा जीत से अधिक महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इससे हम बहुत कुछ सीखते हैं. भारत की तेज गेंदबाजी पिछले कुछ साल में कमाल की रही है. उन्होंने अलग-अलग परिस्थितियों के अनुकूल खुद को ढाल लिया है.’

# Rohit ने की Hardik की तारीफ

भारतीय कप्तान ने जीत में अहम भूमिका निभाने वाले हार्दिक पंड्या की तारीफ करते हुए कहा कि वापसी के बाद से वो बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा,

‘टीम में वापसी के बाद से हार्दिक पंड्या शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वो जब टीम से बाहर थे तो उन्होंने अपनी फ़िटनेस पर काफ़ी मेहनत की है. उनके अंदर काफी आत्मविश्वास है और वो गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों में अच्छा कर रहे हैं. वह लगातार 140Kmph से ज्यादा की रफ्तार बॉल डाल रहे हैं और उन्होंने इस मैच में छोटी गेंद का अच्छा इस्तेमाल किया. जब आपको हर ओवर में 10 से ज्यादा रन बनाने होंगे तो आप घबरा सकते हैं, लेकिन हार्दिक ने ऐसा कुछ नहीं होने दिया.’

# IND vs PAK मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बैटिंग की. जहां भुवनेश्वर की अगुवाई में भारतीय गेंदबाज़ों ने कमाल की बोलिंग की. जिस कारण पाकिस्तानी टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 147 रन पर ऑलआउट हो गई. भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. इसके अलावा हार्दिक पंड्या के 3, अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट हासिल किया.

जवाब में भारतीय टीम ने लक्ष्य को 2 गेंद शेष रहते ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. टीम के लिए जडेजा और कोहली ने 35-35 जबकि हार्दिक पंड्या ने 17 गेंदों पर नाबाद 33 रन्स की धुआंधार पारी खेल टीम को जीत दिला दी.

जिस टीम के लिए डर रहे हो, वही एशिया कप डिफेंड कर लेगी!

thumbnail

Advertisement

Advertisement