The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IND vs PAK asia cup 2025 Ashwin thanks to Haris Rauf we won the match easily

टीम इंडिया ने फाइनल में हारिस राउफ को पीटा, लेकिन अश्विन ने तो उससे भी बुरा किया

हारिस राउफ ने भारतीय टीम के खिलाफ मैच में कई घटिया जेशचर दिए थे. भारतीय बल्लेबाजों ने उन्हें इसका माकूल जवाब भी दिया. राउफ ने फाइनल मैच में 50 से ज्यादा रन लुटाए.

Advertisement
Ashwin, asia cup 2025, ind vs pak
अश्विन ने एशिया कप में भारतीय टीम के प्रदर्शन की तारीफ की. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
29 सितंबर 2025 (Updated: 29 सितंबर 2025, 10:41 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय टीम ने 29 सितंबर 2025 को एशिया कप (Asia Cup 2025) का खिताब अपने नाम किया. खास बात यह रही कि भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को तीसरी बार हराया. दोनों देशों के बीच पूरे टूर्नामेंट में तनाव दिखा. भारत ने अपने खेल से उन्हें जवाब दे दिया. इस जीत के बाद पूर्व भारतीय स्पिनर अश्विन ने पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस राउफ (Haris Rauf) को शुक्रिया कहा है.

अश्विन ने राउफ को कहा शुक्रिया

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर तिलक वर्मा की जमकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने राउफ को भी धन्यवाद कहा. अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

तिलक वर्मा ने पूरी टीम का दिल जीत लिया. उन्होंने दिखाया कि उनमें हिम्मत है. भारत बहुत ही नाज़ुक स्थिति में था. हारिस राउफ़ को शुक्रिया कि हमने मैच आसानी से जीत लिया. तिलक वर्मा ने दबाव को झेला. उन्होंने स्पिन को बहुत अच्छी तरह खेला. उन्होंने स्वीप शॉट खेले, और जमीन पर शॉट लगाने में सक्षम थे. उन्होंने महसूस किया कि विकेट पर बाउंस थोड़ा स्टिकी था और उन्होंने स्क्वेयर ऑफ द विकेट खेलना शुरू कर दिया. लोग सोचते हैं कि यह शॉट (राउफ को छक्का) मारना आसान है, लेकिन ऐसा नहीं है.

अश्विन ने वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप की तारीफ की

अश्विन ने वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव की गेंदबाजी की भी तारीफ की. उन्होंने कहा,

मैं वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव को श्रेय देना चाहूंगा. यह एक बेहतरीन वापसी थी. साहिबज़ादा फरहान और फखर जमान ने पाकिस्तान को शानदार शुरुआत दी. हालांकि, पाकिस्तान और श्रीलंका में यही फ़र्क़ है. श्रीलंका ने हमारे स्पिनर्स का बखूबी सामना किया और सही शॉट भी चुने. अगर आप एशिया की टीमों को देखें, तो पाकिस्तान के पास स्पिन के बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं. हालांकि, बड़े मैचों का दबाव होता है. भारतीय टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस दबाव का सामना कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- क्रिस वोक्स ने संन्यास लिया, आखिरी मैच में भारत के खिलाफ टूटे हाथ से बैटिंग करने उतरे थे

भारतीय टीम एशिया कप चैंपियन बनीं लेकिन पूरे टूर्नामेंट में टीम के शानदार प्रदर्शन की जगह भारत और पाकिस्तान के बीच मैदान पर  तनातनी ने सुर्खियां बटोरी. इस टकराव की शुरुआत उस समय हुई जब भारत ने पहलगाम आतंकी हमले और भारतीय सुरक्षाबलों के समर्थन में पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया. फाइनल आते-आते यह पूरी तरह एक दूसरे के खिलाफ टकराव जैसी स्थिति में बदल गया.
 

वीडियो: पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने फेंका चेक, सूर्यकुमार यादव को कही यह बड़ी बात!

Advertisement

Advertisement

()