भारत ने पाकिस्तान को फिर हराया, असली मजा तो अभिषेक-गिल ने बीच मैदान में दिया
एशिया कप 2025 में भारत पाकिस्तान मैच में भयंकर तल्खी देखने को मिली. मैच में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की पाकिस्तान प्लेयर्स से तीखी बहस हुई.
.webp?width=210)
एशिया कप 2025 में भारत ने एक बार फिर से पाकिस्तान को धूल चटा दी. 172 रनों के टारगेट को टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर सात बॉल पहले ही हासिल कर लिया. इस मैच में भयंकर तल्खी देखने को मिली. इंडियन इनिंग के पहले बॉल के बाद ही अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) से बहस हो गई. कुछ देर बाद कप्तान शुभमन गिल की भी शाहीन अफरीदी से बहस हुई. लेकिन सबसे भयंकर बवाल हुआ अभिषेक शर्मा और हारिस रऊफ (Abhishek Rauf fight) के बीच.
दरअसल, इंडियन इनिंग का पांचवां ओवर हारिस रऊफ डाल रहे थे. ओवर की आखिरी बॉल पर गिल ने बेहतरीन चौका लगाया. इसके बाद हारिस रऊफ नॉन स्ट्राइक पर मौजूद अभिषेक शर्मा से कुछ कहने लगे. जिसका अभिषेक ने भी उसी भाषा में जवाब दिया. इसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस देखने को मिली. बीच-बचाव के लिए अंपायर को आना पड़ा.
इससे पहले इंडियन इनिंग का पहला ओवर शाहीन शाह अफरीदी डालने आए. ओवर की पहली ही बॉल पर अभिषेक ने शानदार छक्का जड़ दिया. जिसके बाद शाहीन अभिषेक के पास जाकर कुछ कहने लगे. लेकिन अभिषेक ने उन्हें वहां से चले जाने का इशारा किया.फिर शाहीन के अगले ओवर में गिल ने दो बेहतरीन चौके जड़ दिए. गिल ने उनकी चौथी और छठी गेंद पर चौका लगा दिया. इसके बाद अफरीदी गुस्से में गिल को कुछ कहते नजर आए. लेकिन गिल ने बाउंड्री की तरफ इशारा करते हुए उनका मुंहतोड़ जवाब दिया.
ये भी पढ़ें: फखर जमां के कैच पर हुआ बवाल, कोच से जाकर की शिकायत, वकार ने भी फैसले पर जताई नाराजगी
अभिषेक की धुआंधार पारीमैच में अभिषेक ने पाकिस्तानी बॉलर्स की जमकर कुटाई की. उन्होंने 39 बॉल पर 74 रन बनाए. जिसमें छह चौके और पांच छक्के शामिल रहे. इस पारी के दौरान अभिषेक ने T20I में 50 छक्के भी पूरे कर लिए. वो सबसे कम गेंदों में 50 छक्के पूरे करने वाले बैटर बन गए. अभिषेक ने ये कारनामा 331 बॉल में किया. पहले ये रिकॉर्ड एविन लुईस के नाम था. जिन्होंने 366 बॉल पर यह कारनामा किया था.
वहीं भारत-पाक T20I मैचों में अभिषेक भारत की तरफ से सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले बैटर बन गए. उन्होंने अपनी फिफ्टी महज 24 बॉल में पूरी की. इससे पहले ये रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम था. जिन्होंने साल 2012 में 29 बॉल पर फिफ्टी पूरी की थी.
मैच में क्या हुआ?बात मैच की करें तो सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. पाकिस्तान को पहला झटका 21 रन के स्कोर पर लगा. फखर जमां 15 रन बनाकर आउट हो गए. उनका कैच संजू सैमसन ने लिया, जिसको लेकर काफी बहस हुई. यहां से साहिबजादा फरहान और सैम अयूब के बीच 72 रनों की पार्टनरशिप हुई. फरहान 58 और अयूब 21 रन बनाकर आउट हुए. हुसैन तलत ने 10, मोहम्मद नवाज ने 21, आगा ने 17 और फहीम ने 20 रनों का योगदान दिया. जिसकी बदौलत पाकिस्तान की टीम ने 5 विकेट पर 171 रन बनाए.
जवाब में अभिषेक और गिल ने टीम इंडिया को धुआंधार शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 105 रनों की पार्टनरशिप कर डाली. अभिषेक ने 39 बॉल पर 74 रन बनाए. जबकि गिल ने 47 रन बनाए. सूर्या बिना खाता खोले आउट हो गए. जबकि सैमसन ने 13 रनों की पारी खेली. तिलक वर्मा ने 18 बॉल पर 26 रन की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिला दी. भारत ने इस मुकाबले को
वीडियो: ओपनिंग में शुभमन गिल या संजू सैमसन? रवि शास्त्री ने बहस पर लगाया विराम