The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Ind vs NZ: Virat Kohli happy with the win says Team's mindset of taking India Cricket forward will not change with Rahul Dravid coming in

न्यूज़ीलैंड को हराते ही विराट कोहली ने राहुल द्रविड़ पर कुछ कहा है

कानपुर में थे नहीं लेकिन वहां की पिच पर क्या बोले कप्तान कोहली.

Advertisement
Img The Lallantop
राहुल द्रवुिड़ के साथ टीम इंडिया को आगे लेकर जाएंगे कोहली (फोटो - एपी)
pic
गरिमा भारद्वाज
6 दिसंबर 2021 (Updated: 6 दिसंबर 2021, 10:53 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि राहुल द्रविड़ के आने से टीम को फायदा होगा. लेकिन टीम उसी माइंडसेट के साथ आगे बढ़ेगी. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 1-0 से सीरीज़ जीतने के बाद उन्होंने टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन की भी तारीफ़ की है. कानपुर में पहला टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद मुम्बई में खेले गए दूसरे मैच में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 372 रन से हराया है. इस मैच में भारत की जीत के बल्ले से हीरो रहे  मयंक अग्रवाल ने 212 रन. वहीं रविचन्द्रन अश्विन ने आठ विकेट निकाले. टीम की एक और घरेलू सीरीज़ जीत पर विराट कोहली ने कहा,
‘जीत के साथ वापसी करने पर शानदार महसूस होता है. ये एक बढ़िया प्रदर्शन था. जो कि हमने बार बार देखा है. आप चाहते हैं कि आपका हर खिलाड़ी प्रदर्शन करे और लड़को ने वो ही किया. पहला टेस्ट मैच भी अच्छा था लेकिन ये उससे बेहतर रहा. हमने प्रदर्शन में सुधार करने पर पर बात की थी. पिछले मैच में न्यूज़ीलैंड टीम मैच ड्रॉ करा गई. वहां की पिच पांचवे दिन गेंदबाजों की सहायता नहीं कर रही थी, जैसा कि आप उम्मीद करते हैं.’
कानपुर की पिच के बाद वानखेड़े के ट्रैक पर बात करते हुए कोहली बोले,
‘ये विकेट अच्छा था. यहां पर टर्न, पेस और बाउंस भी था. जिसके कारण हम ज्यादा दबाब बनाने में कामयाब रहे. कुल मिलाकर हमें वानखेड़े की पिच ने अच्छा क्रिकेट खेलने का मौका दिया.’
पिच और टीम के खेल के बाद विराट कोहली ने कोच राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारत की पहली बार कप्तानी करने के बाद कहा,
‘हम सब भारतीय क्रिकेट को सर्व कर रहे हैं. पहले वाली मैनेजमेंट ने भी शानदार काम किया है और अब राहुल भाई के आने पर भी हम उसी माइंडसेट के साथ जाएंगे. हमें इंडियन क्रिकेट को आगे लेकर जाना है.’
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका दौरे पर भी बात की. भारतीय टीम के साउथ अफ्रीका दौरे पर विराट कोहली ने कहा,
‘साउथ अफ्रीका में ये एक अच्छा चैलेंज होगा. विदेश में हम काफी समय से अच्छा करते आ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में मिली जीत उन प्रयासों का हासिल था. अब उम्मीद है कि हम साउथ अफ्रीका में जाकर भी अच्छी क्रिकेट खेलेंगे. हमें विश्वास है कि हम कहीं भी जीत हासिल कर सकते हैं. ये मुश्किल चैलेंज होगा लेकिन उसके लिए हम सभी तैयार हैं.’
भारत का साउथ अफ्रीका दौरा 17 दिसंबर से शुरू होगा. जहां पर भारतीय टीम टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी.

Advertisement