The Lallantop
Advertisement

सीरीज़ हारते ही कप्तान शिखर धवन का विश्वकप की तैयारियों पर बयान आया है

शिखर धवन ने युवा खिलाड़ियों से भी कुछ है.

Advertisement
Shikhar Dhawan, team India. Photo: AP
शिखर धवन. फोटो: AP
pic
विपिन
29 नवंबर 2022 (Updated: 30 नवंबर 2022, 04:46 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ वनडे सीरीज़ में हार के बाद भारतीय कप्तान शिखर धवन ने कहा है कि टीम के युवा खिलाड़ियों को इस दौरे से बहुत कुछ सीखने को मिला है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि अब भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे से विश्वकप 2023 की तैयारी शुरू कर देगी.

न्यूज़ीलैंड के दौरे पर आखिरी वनडे मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका. ऐसे में न्यूज़ीलैंड इस सीरीज़ को 1-0 से जीत गया. क्राइस्टचर्च के मैदान पर खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 219 रन बनाए. जिसके जवाब में न्यूज़ीलैंड की टीम ने 18 ओवर में एक विकेट खोकर 104 रन बना लिए थे. लेकिन इसके बाद बारिश के कारण मैच पूरा नहीं खेला जा सका और किवी टीम ने सीरीज़ जीत ली.

मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेसेंटेशन में शिखर धवन ने कहा,  

'हम एक युवा टीम हैं, और हमारे गेंदबाज़ों ने गुड लेंथ एरिया में गेंदबाज़ी करनी सीखी है. उन्हें निरंतरता के साथ गेंदबाज़ी करते हुए इस अनुभव से सीखना होगा. पिच शुरुआत में हरकत कर रही थी जो न्यूज़ीलैंड में होता है और हम साझेदारियां निभा सकते थे.'

न्यूज़ीलैंड दौरे से आगे की बात करते हुए धवन ने कहा कि अब टीम विश्वकप की तैयारियों में लग गई है. उन्होंने कहा,

'बांग्लादेश दौरे पर टीम के सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो रही है, और वहां से हम विश्व कप की तैयारी शुरू करने वाले हैं. मैं युवा खिलाड़ियों को बारीक़ियों पर ध्यान देने की सलाह देता हूं. ऐसी छोटी-छोटी चीज़ें बहुत महत्वपूर्ण होती हैं.'

धवन ने आगे फैन्स पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा,  

'हम खुश हैं कि हमारे समर्थक हमें इतना प्रोत्साहन देते हैं. उनकी वजह से हमारे पास ये सब कुछ है. हम उन्हें आगे भी ख़ुश करते रहेंगे.'

भारतीय क्रिकेट टीम ने T20 विश्वकप 2022 के बाद न्यूज़ीलैंड का दौरा किया है. जहां पर टीम ने तीन मैच की T20 सीरीज़ को 1-0 से जीता. वहीं वनडे सीरीज़ को 1-0 से गंवाया. इस सीरीज़ में बारिश ने कई मुकाबलों पर प्रभाव डाला. पहले T20 सीरीज़ के दो मुकाबले धुले. और अब वनडे सीरीज़ के भी दो मुकाबलों पर इसका असर दिखा. 

पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अंग्रेज़ी पर क्या कह दिया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement