The Lallantop
Advertisement

शुभमन गिल की पारी देख हर्षा, कैफ, आकाश ये बात बोले बिना नहीं रह पाए!

भारत ने न्यूज़ीलैंड को तीसरे T20I में 168 रन से हराया.

Advertisement
Shubman_Harsha_Aakash. Photo: File Photo/PTI
शुभमन गिल, आकाश चोपड़ा, हर्षा भोगले. Photo: File Photo/PTI
font-size
Small
Medium
Large
1 फ़रवरी 2023 (Updated: 1 फ़रवरी 2023, 22:45 IST)
Updated: 1 फ़रवरी 2023 22:45 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ तीसरे और आखिरी T20I में शुभमन गिल ने नाबाद 126 रन की पारी खेल भारत को सीरीज़ जिता दी है. टीम इंडिया ने आखिरी T20I में किवी टीम को 168 रन से हराकर सीरीज़ को 2-1 से जीत लिया है. शुभमन गिल इस मैच के हीरो रहे. जिन्होंने ऐसी लाजवाब पारी खेली कि किवी टीम मैच में कहीं भी नहीं टिक पाई. शुभमन की ये रिकॉर्ड ब्रेकिंग पारी देख क्रिकेट जगत के दिग्गज भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए. हर्षा भोगले, दिनेश कार्तिक, मोहम्मद कैफ जैसे कई क्रिकेटर्स ने शुभमन की पारी की तारीफ की है. 

सबसे पहले हर्षा भोगले ने शुभमन पर कहा,

‘मैं यह देखने के लिए बहुत उत्सुक था कि शुभमन गिल अपनी ठोस शुरुआत को बड़े अंत में कैसे बदलते हैं. यह एक शानदार पारी है. उनका दूसरा अर्धशतक (पारी के 50 के बाद के रन) बेहद बेतरीन है.’

मोहम्मद कैफ ने शुभमन की तारीफ़ में ट्वीट कर कहा, 

‘शुभमन गिल ने दिखाया कि T20 केवल अपरंपरागत और पूर्व-नियोजित शॉट्स के बारे में नहीं है. सही तरह का क्रिकेट कभी फैशन से बाहर नहीं होता.’

लेजेंड्री क्रिकेटर इयन बिशप ने कहा,

'शुभमन गिल के शतकों को देखकर बहुत खुशी हुई. क्रॉस फॉर्मेट (अलग-अलग फॉर्मेट) का बल्लेबाज़ होना काफी मुश्किल है. मुझे आशा है कि उन्हें वह धैर्य मिलेगा जो उनका टैलेंट डिज़र्व करता है.'

दिनेश कार्तिक ने भी शुभमन की तारीफ की और लिखा, 

'एक के बाद एक सैकड़े लगा रहे हैं... लगता है शुभमन ने अभी शुरू ही किया है. अच्छे जा रहे हो शुभमन.'

कॉमेंटेटर और पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने लिखा, 

'गिल दा मामला है.'

मैच में क्या हुआ?

भारत ने न्यूज़ीलैंड को तीन मैच के आखिरी T20I में 168 रन से हरा दिया है. इस जीत के साथ भारत ने तीन मैच की सीरीज़ को 2-1 से जीत लिया है.  

मैच की बात करें तो तीसरे T20 में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 234 रन बनाए. भारत के लिए शुभमन ने 126, राहुल त्रिपाठी ने 44, सूर्या ने 24 और हार्दिक ने 30 रन बनाए.

भारत के इस विशाल स्कोर के जवाब में किवी टीम की हालत शुरुआत से ही खराब हो गई. टीम ने पहले तीन ओवर में ही चार विकेट गंवा दिए. इसके बाद भी लगातार विकेट्स गिरते रहे और पूरी मेहमान टीम 12.1 ओवर में 66 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई.

भारत के लिए गेंदबाज़ी में कप्तान हार्दिक पंड्या ने चार, अर्शदीप, उमरान और शिवम मावी ने 2-2 विकेट्स चटकाए.

वीडियो: Ind vs Pak हुआ तो पाकिस्तान भारत को हरा देगा?

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement