The Lallantop
Advertisement

अजिंक्य रहाणे ने दे दिया अगले मैच के प्लेइंग इलेवन का जवाब

जल्दी पारी घोषित क्यों नहीं की ये भी बता दिया.

Advertisement
Img The Lallantop
भारत - न्यूज़ीलैंंड के बीच खेला गया पहला टेस्ट मेैच ड्रॉ हो गया (फोटो - एपी)
pic
गरिमा भारद्वाज
29 नवंबर 2021 (Updated: 29 नवंबर 2021, 02:55 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
Ind vs NZ के बीच कानपुर में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ है. न्यूज़ीलैंड टीम की तरफ से इसका क्रेडिट ऑलराउंडर रचिन रवींद्र और एजाज़ पटेल को जाता है. क्योंकि इन दोनों बल्लेबाज़ों ने आखिरी विकेट के लिए दमदार पार्टनरशिप की और भारतीय गेंदबाजों के सामने अंत तक मैदान पर टिके रहे. भारतीय टीम एक विकेट से ये मुकाबला जीतने से चूक गई. इसके लिए थोड़ा सा दोष खराब रौशनी को भी दिया जा रहा है. क्योंकि अगर रौशनी ठीक रहती तो शायद भारतीय गेंदबाज़ों को कुछ ओवर और मिलते. खैर, मैच ड्रॉ रहा और सीरीज़ ज़िंदा. इस शानदार मुकाबले के बाद हर किसी की नज़रें पहले टेस्ट में टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे के बयान पर थी. उन्होंने कई उन सवालों के जवाब दिए. जिनके जवाब भारतीय क्रिकेट फैंस सुनना चाहते थे. अजिंक्य रहाणे ने इस मुकाबले में जीत का मौका गंवाने पर कहा,
'हमने अपनी पूरी कोशिश की. न्यूज़ीलैंड काफी अच्छा खेला. मुझे लगता है कि हमने जिस तरह से दूसरे सेशन में वापसी की वो काफी अच्छी थी. हमारे तेज़ गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाज़ी की.'
लेकिन कई क्रिकेट के जानकार और फैंस ये सवाल उठा रहे हैं कि भारत को दूसरी पारी थोड़ा जल्दी घोषित करनी चाहिए थी. इसके जवाब में रहाणे ने कहा,
'अक्षर–साहा ने अच्छी बल्लेबाज़ी की. हम चाहते थे कि ये पार्टनरशिप बढ़े, ताकि बोर्ड पर ओर रन लगाए जा सकें. श्रेयस और अश्विन की पार्टरनशिप बहुत ज़रूरी थी. हम कल उनको(न्यूज़ीलैंड) चार ओवर डालना चाहते थे और कुल मिलाकर 90-95 ओवर. हमने वो ही किया.'
रहाणे ने आगे श्रेयस अय्यर की तारीफ की और कहा,
'मैं श्रेयस के लिए बहुत खुश हूं, जिस तरह से उसने अपने गेम पर काम किया है.'
इसके बाद मुंबई में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट को लेकर प्लेइंग इलेवन के सबसे ज़रूरी सवाल पर रहाणे ने कहा,
'मुम्बई में होने वाले टेस्ट में विराट वापस आ जाएंगे. मैं कोई कमेंट नहीं करूंगा. इस पर मैनेजमेंट फैसला करेगा.'
दूसरी तरफ, हार से ड्रॉ तक पहुंची न्यूज़ीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने मैच के बाद टीम इंडिया की तारीफ की है. उन्होंने कहा,
‘ये पूरा टेस्ट मैच कभी इधर कभी उधर रहा. ये टीम इंडिया शानदार है. मैच में ज्यादातर समय वो हमसे ऊपर थे लेकिन हम भी टिके रहे. तीनों रिजल्ट संभव थे लेकिन हमने संघर्ष किया और मैच के आखिरी दिन लड़ाई की.'
मैच में टीम के लिए अच्छा करने वालों पर बात करते हुए कप्तान बोले,
'रचीन ऊपर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी हैं. लेकिन इन परिस्थितियों के अनुभवी नहीं है. हमने जिन दो तेज़ गेंदबाजों को खिलाया वो शानदार रहे. उन्होंने लम्बे स्पेल डाले और हमको गेम में बनाए रखा.'
# मैच में क्या हुआ? इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच पांचवे और अंतिम दिन के खेल की बात की जाए तो इंडिया को जीतने के लिए नौ विकेट की ज़रुरत थी. जबकि न्यूज़ीलैंड को 280 रन बनाने थे. मैच का पहला सेशन पूरी तरह से न्यूज़ीलैंड के खेमे में गया. क्योंकि बिना विकेट गंवाए टॉम लेथम और विल समरविल बल्लेबाज़ी करते रहे. दूसरे सेशन में भारतीय टीम ने वापसी की. टीम ने सेट विल समरविल, रॉस टेलर और टॉम लेथम के विकेट निकाल लिए. इसके बाद तीसरे सेशन में भी टीम इंडिया ने दबदबा बनाए रखा. पूरे दिन में टीम ने न्यूज़ीलैंड के आठ विकेट निकाले. लेकिन आखिरी विकेट ना आने के कारण मैच ड्रॉ हो गया. आपको बता दें, टेस्ट सीरीज का अब अगला और अंतिम मुकाबला मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली वापसी करेंगे. और ये मुकाबला तीन दिसम्बर से शुरू होगा.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement