दूसरे दिन 10 विकेट और तीसरे दिन इतने सारे रिकॉर्ड्स बना गए एजाज़ पटेल
भारत में ऐसा प्रदर्शन किसी स्पिनर ने नहीं किया.
Advertisement

एजाज़ पटेल और रिकॉर्डस (फोटो - एपी)
# एजाज़ के नाम एक टेस्ट मैच में न्यूज़ीलैंड के लिए दूसरा बेस्ट बोलिंग फिगर दर्ज हो गया है. इस लिस्ट में टॉप पर अब भी सर रिचर्ड हेडली हैं. साल 1985 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 123 रन देकर 15 विकेट निकाले थे. इस लिस्ट में एजाज़ से नीचे तीसरे नंबर पर डेनिएल विटोरी का नाम आता हैं. साल 2000 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 149 रन देकर 12 विकेट निकाले थे. # एजाज़ पटेल मुंबई टेस्ट की कमाल गेंदबाज़ी के साथ एक मैच में भारत में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विदेशी स्पिनर भी बन गए हैं. इनके 14 विकेट से पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के स्टीव ओ’कीफ के नाम था. साल 2017 में पुणे में उन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ़ 12 विकेट चटकाए थे. 2008 में नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के ही जेसन क्रेज़ा ने भी 12 विकेट चटकाए थे. भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट मैदान पर तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट खोकर 140 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम ने किवी टीम के सामने 440 रनों का लक्ष्य रखा है.Most wickets taken in a Test match against India:
— Kausthub Gudipati (@kaustats) December 5, 2021
13 - Ian Botham in 1980
13 - Ajaz Patel in 2021 (so far)
Both have come at Wankhede, Mumbai.#INDvNZ