10 विकेट लेते ही एजाज़ पटेल ने तोड़े कौन से चार रिकॉर्ड्स?
भारत दोबारा कैसे बैटिंग करने लगा.
Advertisement

एजाज़ पटेल तो रिकॉर्ड तोड़ रहे है. (फोटो - एपी)
अब लिस्ट में तीसरा नाम एजाज़ पटेल का दर्ज हो गया है. एजाज़ के इन 10 विकेट में एक खास बात और है. वो पहले ऐसे गेंदबाज़ बन गए हैं जिसने विदेशी ज़मीन पर जाकर 10 विकेट चटकाए हैं. # एजाज़ के और रिकॉर्ड्स एजाज़ पटेल का एक पारी में 10 विकेट निकालने वाला कारनामा न्यूज़ीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट की पारी का बेस्ट परफॉर्मेंस भी बन गया है. एजाज़ ने न्यूज़ीलैंड के महान ऑल-राउंडर सर रिचर्ड हेडली के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. रिचर्ड हेडली ने साल 1985 में ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 52 रन देकर नौ विकेट चटकाए थे. जो कि किसी भी किवी गेंदबाज़ का चार दिसंबर 2021 से पहले तक का बेस्ट आंकड़ा था. अब एजाज़ पटेल ने ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. # इसके अलावा भारत में विदेशी स्पिनर्स द्वारा सबसे बढ़िया गेंदबाज़ी का रिकॉर्ड भी अब एजाज़ का नाम हो गया है. उनसे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नेथन लायन के नाम दर्ज था. लायन ने 2017 में भारत के खिलाफ 50 रन देकर आठ विकेट निकाले थे. # मैच में क्या चल रहा है? मैच की बात करें तो दूसरे दिन की शुरुआत में एजाज़ पटेल के 10 विकेट के बावजूद भारतीय टीम ने पहली पारी में 325 रन बना लिए. टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन मयंक अग्रवाल ने 150, अक्षर पटेल ने 52 और शुभमन गिल ने 44 रन बनाए. लेकिन असली खेल तो इसके बाद किवी टीम की पारी में हुआ. जैसे ही किवी टीम बैटिंग के लिए आई भारतीय गेंदबाज़ उन पर टूट पड़े. मोहम्मद सिराज ने एक-एक कर तीन विकेट निकाले. फिर अक्षर पटेल आ गए. उन्होंने भी दो विकेट अपने नाम किए. आखिर में रविचन्द्रन अश्विन आए और चार विकेट लेकर किवी टीम को 62 रन पर समेट गए. आखिरी अपडेट मिलने तक दूसरी पारी में भारत ने न्यूज़ीलैंड पर कुल 275 रनों से पार की लीड ले ली है.Bowlers to take all 10-wickets in a Test innings: Jim Laker (10/53) v Australia, Manchester, 1956 Anil Kumble (10/74) v Pakistan, Delhi, 1999 Ajaz Patel (10/119) v India, Mumbai, 2021* #INDvzNZ #IndvsNZtest
— Umang Pabari (@UPStatsman) December 4, 2021