The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IND vs ENG Yashasvi jaiswal took a stunning catch of Ben duckett Travis head rohit sharma

पीछे की तरफ भागे, हवा में छलांग लगाई और फिर... यशस्वी का ये कैच कमाल का है!

IND vs ENG: नागपुर में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में Yashasvi Jaiswal ने शानदार catch लपका है. वनडे डेब्यू कर रहे Yashasvi ने एक और डेब्यूटेंट हर्षित राणा की बॉल पर ये कैच लिया.

Advertisement
IND vs ENG, Yashasvi Jaiswal, Catch
यशस्वी जायसवाल ने लिया शानदार कैच (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
6 फ़रवरी 2025 (Updated: 6 फ़रवरी 2025, 04:39 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

19 नवंबर 2023. वर्ल्ड कप फाइनल (World Cup Final 2023). ट्रेविस हेड (Travis Head) ने इस मैच में रोहित शर्मा का पीछे की तरफ दौड़ते हुए शानदार कैच लपका था. कैच इतना बेहतरीन था, जिसकी तारीफ आज भी क्रिकेट फैन्स करते रहते हैं. नाऊ कट टू 6 फरवरी 2025. नागपुर में भारत-इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच (IND vs ENG). इस मैच में ठीक उसी तरह का एक और कैच लपका गया है. इस बार फील्डर हैं यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal catch).

इस मुकाबले के जरिए अपना वनडे डेब्यू करने वाले यशस्वी ने मैदान पर आते ही अपनी छाप छोड़ दी. दरअसल, इंग्लैंड की इनिंग का दसवां ओवर एक और डेब्यूटेंट हर्षित राणा डाल रहे थे. हर्षित राणा ने ओवर की तीसरी बॉल बैक ऑफ लेंथ गेंद फेंकी जिसे डकेट ने पुल करने की कोशिश की. लेकिन वो बॉल को सही से टाईम नहीं कर पाए. बेन डकेट के बल्ले का एज लगा और गेंद हवा में चली गई. मिडविकेट पर मौजूद यशस्वी पीछे की तरफ भागे. उन्होंने अपनी आंखें गेंद पर टिकाए रखीं, और पीछे की तरफ दौड़ते हुए ऐसा डाइव मारा कि लगा जैसे हवा में तैर रहे हों. यशस्वी ने गेंद को दोनों हाथों से लपका और डकेट को चलता कर दिया. ये यशस्वी के वनडे करियर का पहला कैच था. साथ ही साथ ये हर्षित राणा के वनडे करियर का ये पहला विकेट भी था.

यशस्वी की बात करें तो उन्हें विराट कोहली की जगह टीम में मौका दिया गया है. विराट घुटने की चोट की वजह से इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह यशस्वी को डेब्यू का मौका मिला है. यशस्वी इससे पहले भारत के लिए 17 टेस्ट और 23 T20I मुकाबले खेल चुके हैं. 17 टेस्ट में उनके नाम 52.88 की औसत से कुल 1798 रन हैं. जबकि 23 T20I में उनके नाम 36.15 की औसत से कुल 723 रन है. वहीं हर्षित राणा भी इस मुकाबले में अपना वनडे डेब्यू कर रहे हैं. वो इससे पहले टीम इंडिया के लिए दो टेस्ट मैच खेल चुके हैं. जिसमें उनके नाम चार विकेट्स रहे हैं.

भारत की प्लेइंग XI: 

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी.

इंग्लैंड की प्लेइंग XI: 

जोस बटलर (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेट कीपर), जो रूट, हैरी ब्रुक, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और साकिब महमूद.

वीडियो: क्या सभी फॉर्मेट्स से संन्यास लेने वाले हैं रोहित शर्मा?

Advertisement