The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IND vs ENG Yashasvi jaiswal century records in sena special inning

सिर्फ शतक नहीं, यशस्वी ने कितना बड़ा कमाल किया है... आंकड़ों में देख लीजिए

Yashasvi Jaiswal ने इंग्लिश टीम को असली बैजबॉल दिखा दिया है. जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में बेहतरीन शतक लगाया है. इस शतकीय पारी के दौरान जायसवाल ने कई बड़े मुकाम हासिल कर लिए हैं.

Advertisement
Yashasvi Jaiswal, IND vs ENG, Test Cricket
यशस्वी जायसवाल ने कमाल की पारी खेली (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
20 जून 2025 (Updated: 21 जून 2025, 07:38 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) सीरीज शुरू होने से पहले बैजबॉल को लेकर काफी चर्चा हो रही थी. फैन्स कयास लगा रहे थे कि इंग्लैंड इस दौरे पर आक्रामक रुख अपना सकती है. लेकिन इस सीरीज के शुरुआती मैच में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने ही इंग्लिश टीम को असली बैजबॉल दिखा दिया है. जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में बेहतरीन शतक लगाया है. इस शतकीय पारी के दौरान जायसवाल ने कई बड़े मुकाम हासिल कर लिए हैं.

23 साल के भारतीय बैटर ने केवल 144 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी कर ली. अपनी इस बेहतरीन पारी में यशस्वी ने 16 चौके और एक छक्का लगाया. यशस्वी जायसवाल के टेस्ट करियर का ये पांचवां शतक है, जबकि लीड्स में किसी भी इंडियन ओपनर की ये पहली सेंचुरी है.

वो इंग्लैंड की सरजमीं पर अपने डेब्यू मैच में ही शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं. जायसवाल से पहले ये कारनामा मुरली विजय, विजय मांजरेकर, सौरव गांगुली और संदीप पाटिल कर चुके हैं. मुरली विजय ने साल 2014, मांजरेकर ने साल 1952, गांगुली ने साल 1996 और संदीप पाटिल ने ये कारनामा साल 1982 में किया था.

ये भी पढ़ें: राहुल-यशस्वी की तारीफ में मांजरेकर ने बिना बात कोहली को घसीटा, फैन्स ने छिछालेदर कर दी

विदेशों में किया कमाल

इतना ही नहीं, जायसवाल के टेस्ट करियर में यह चौथा विदेशी दौरा है. साउथ अफ्रीका को छोड़ दें तो जायसवाल ने बाकी तीनों विदेशी दौरों पर अपने डेब्यू मैच में ही 100 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली है. जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में जायसवाल ने डेब्यू इनिंग में 171 रनों की पारी खेली थी. जबकि ऑस्ट्रेलिया में जायसवाल ने अपने डेब्यू मैच में 161 रन बनाए थे. वहीं अब इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने शतक जड़ा है. हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ जायसवाल ये कारनामा नहीं कर पाए थे. दिसंबर 2023 में सेंचुरियन में खेले गए मुकाबले में यशस्वी 17 और 5 रन की पारियां ही खेल पाए थे.

हाथों में आ गया था खिंचाव

शतक से ठीक पहले यशस्वी जायसवाल ने अचानक अपने हाथों में दर्द महसूस किया. उनके दाएं हाथ में खिंचाव आ गया था. स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि फीजियो को मैदान पर बुलाना पड़ा. फीजियो ने तुरंत जायसवाल को मसाज दी और गर्म कपड़े से सिकाई की. इस दौरान उन्हें थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन कुछ देर बाद उनके दाएं हाथ में दोबारा खिंचाव आ गया. इसके बाद एक बार फिर उन्हें फीजियो की मदद लेनी पड़ी और मसाज दी गई.

बात मैच की करें तो जायसवाल अपनी इस शतकीय पारी को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा सके. तीसरे और आखिरी सेशन की शुरुआत में ही वो बेन स्टोक्स की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. आउट होने से पहले जायसवाल ने 159 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली. खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 3 विकेट पर 229 रन बना लिए हैं. गिल 65 और पंत 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

वीडियो: यशस्वी और कोच गंभीर के बीच बैटिंग पर एनिमेटेड बातचीत, असर मैदान पर दिखा

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement