लगातार फ्लॉप ये खिलाड़ी तीसरे टेस्ट से होगा बाहर! कौन करने वाला है डेब्यू?
IND vs ENG Test Series का तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. इस मैच में इंडियन टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैच की सीरीज़ का तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाना है. इस मैच में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की टीम में वापसी हो सकती है, वहीं विकेटकीपर बैटर केएस भरत (KS bharat) की टीम से छुट्टी हो सकती है. उनकी जगह ध्रुव जुरेल (Dhruv jurel) डेब्यू कर सकते हैं. केएल राहुल (KL Rahul) तीसरे टेस्ट से भी बाहर हैं.
तमाम मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सेलेक्शन कमिटी भरत के प्रदर्शन के खुश नहीं है, इसलिए अगले टेस्ट में उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर किया जा सकता है. भरत की बल्लेबाजी लगातार खराब रही है. विकेटकीपिंग में भी ग़लतियां की हैं. वह मिले मौके का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं. दूसरी ओर, जुरेल ने उत्तर प्रदेश, इंडिया A और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से अच्छा प्रदर्शन किया है. यदि राजकोट में ध्रुव जुरेल टेस्ट में डेब्यू करते हैं तो इसपर हैरानी नहीं होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: जडेजा के पिता के साथ रिश्तों पर आया पत्नी रिवाबा का जवाब, गुस्से में क्या बोला?
भरत का फ्लॉप शोकेएस भरत अब तक 7 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 20.09 की औसत से 221 रन बनाए हैं. 44 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है. यानी उनके नाम एक भी फिफ्टी नहीं है. इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती 2 टेस्ट में वो केवल 92 रन ही बना सके हैं. दूसरी ओर 23 साल के ध्रुव जुरेल की बात करें तो उन्होंने अब तक इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है. उनके नाम 15 फर्स्ट क्लास मैचों में 46.47 की औसत से 790 रन हैं. उन्होंने अब तक तक एक सेंचुरी के अलावा 5 फिफ्टी लगाई हैं. जबकि शुरुआती दो टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले जसप्रीत बुमराह तीसरे टेस्ट मैच में भी खेल सकते हैं. वर्कलोड मैनेज करने के लिए उन्हें रांची में चौथे टेस्ट से आराम दिया जा सकता है.
आखिरी तीन टेस्ट के लिए टीम इंडिया का स्क्वाडरोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और आकाश दीप.
वीडियो: इंडिया ऑस्ट्रेलिया से हारा, इरफान पठान ने पाकिस्तान को क्यों सुना दिया?