The Lallantop
Advertisement

इरफान पठान और ब्रैड हॉग ने टीम इंडिया की हार पर एकदम कायदे की बात कही है!

एक वक्त पर इंग्लैंड के खिलाफ़ मुकाबला जीतती दिख रही टीम इंडिया के हारने के बाद क्रिकेट जगत से कई दिग्गज़ों ने अपनी-अपनी बात रखी है.

Advertisement
Irfan Pathan, Team India. Photo: AP/File Photo
इरफान पठान. फोटो: AP/File Photo
pic
विपिन
5 जुलाई 2022 (Updated: 5 जुलाई 2022, 07:27 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जॉनी बेयरस्टो और जो रूट. ये दोनों नाम इंडियन क्रिकेट टीम और फैन्स को अगली कई रातों तक डराएंगे. इन दोनों क्रिकेटर्स ने भारत से वो मौका छीन लिया. जिसमें हमने इंग्लैंड से ट्रॉफी घर लेकर आने की तैयारी कर ली थी. एजबेस्टन में खेले गए पांच मैच की सीरीज़ के पांचवें टेस्ट को सात विकेट से जीत इंग्लैंड ने सीरीज़ को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया है.

एक वक्त पर मुकाबला जीतती दिख रही टीम इंडिया के हारने के बाद क्रिकेट जगत से कई दिग्गज़ों ने अपनी-अपनी बात रखी है. आइये जानते हैं. इंग्लैंड की इस ऐतिहासिक जीत पर किसने क्या कहा.

भारतीय क्रिकेट के लेजेंड सचिन तेंडुलकर ने ब्रैंडन मैक्कलम को टैग करते हुए लिखा,

'सीरीज़ बराबर करते हुए इंग्लैंड की शानदार जीत. जो रूट और जॉनी बेयरस्टो कमाल की फॉर्म में हैं, उन्हें देखकर लग रहा था कि बल्लेबाज़ी कितनी आसान है. इंग्लैंड को इस जीत के लिए बधाई.'

सचिन के अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम ज़ाफर ने कहा,

'इन दोनों के लिए कैसी भी तारीफ कम है. रूट इस समय दुनिया के बेस्ट टेस्ट बल्लेबाज़ हैं. लेकिन जिस तरह से जॉनी बेयरस्टो ने मुश्किल परिस्थिति में टीम को संभाला वो शानदार है. आपको कहना होगा, वैल प्लेड.'

इंग्लिश टीम के विकेटकीपर और इस टेस्ट में नहीं खेले जोस बटलर ने भी टीम की जीत पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा,

'यह देखना अविश्वसनीय है!'

पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने कहा,

'दूसरी पारी में इंग्लैंड का बेमिसाल बल्लेबाज़ी वाला प्रदर्शन. आधे दिन का खेल बचते हुए 378 रन के लक्ष्य को हासिल करना सच में साहसी प्रदर्शन है. शानदार प्रदर्शन.'

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने कहा,

'मैं इस नई इंग्लैंड टेस्ट टीम पर पूरा भरोसा करता हूं. सिर्फ इस यात्रा का मज़ा लीजिए.'

इरफान पठान ने इंग्लैंड की जीत पर लिखा,

'इंग्लैंड की ये जीत भारतीय टीम को चुभेगी. ये बहुत आसान था...'

ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने एक बेहद अहम बात कही. उन्होंने लिखा,

'दोनों टीम्स में कोच और कप्तान बदले और दोनों ही टीम्स का भाग्य भी. शानदार टेस्ट मैच. इंग्लैंड क्रिकेट ने पिछले कुछ महीनों में सभी टीम्स को संदेश भेजा है. टेस्ट क्रिकेट अब सही हाथों में है.'

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की सीरीज़ 2021 में शुरू हुई थी. लेकिन बढ़ते कोविड केस के चलते इस सीरीज़ का आखिरी मैच तब टाल दिया गया. इस मैच को 2022 के जुलाई के लिए रीशेड्यूल किया गया. इस मैच से पहले भारत सीरीज़ में 2-1 से आगे था. लेकिन आखिरी मैच खेलते हुए भारत की हार हुई. 

सहवाग, गेल, कार्तिक को क्यों मांगनी पड़ी माफी?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement