The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • ind vs eng mohammed Siraj earns praise for fiery Oval spell varun aron said His heart is bigger than anyone

'दर्द और थकान में भी ऐसा स्पेल', मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी के मुरीद हुए पूर्व खिलाड़ी

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने 16.2 ओवर के स्पैल में 86 रन दिए और चार विकेट हासिल किए. उनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने भी चार विकेट हासिल किए.

Advertisement
Mohammed siraj, india vs england, varun aun
मोहम्मद सिराज ने ओवल टेस्ट की पहली पारी में 4 विकेट लिए. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
1 अगस्त 2025 (Published: 11:43 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंग्लैंड की टीम द ओवल टेस्ट (The Oval Test) की पहली पारी में केवल 23 रन की लीड हासिल कर सकी. इंग्लैंड की पहली पारी 247 रन पर सिमट गई और इसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का अहम रोल रहा. सिराज ने एक बार फिर ओवल के मैदान पर चार विकेट लिए. पूरी पारी के दौरान वो बहुत जोश में नजर आए और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गैरमौजूदगी में टीम के तेज गेंदबाजी अटैक को लीड किया. सिराज की गेंदबाजी देखकर पूर्व तेज गेंदबाज वरुण एरॉन ने उनकी जमकर तारीफ की.

मैच के दौरान कॉमेंट्री कर रहे पेसर वरुण एरॉन ने जियोस्टार पर कहा,

मोहम्मद सिराज के शरीर में एक मसल बाकियों से ज्यादा बड़ी है. और वो है उनका दिल. सिराज का दिल बहुत बड़ा है. ऐसे दिल के साथ आप दर्द और थकान में भी ऐसे स्पेल कर सकते हो.

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने 16.2 ओवर के स्पैल में 86 रन दिए और चार विकेट हासिल किए. एरॉन ने कहा, 

पांचवें टेस्ट में आठ ओवर्स का स्पेल, वो भी इस इनटेनसिटी से. वो पूरे समय 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाल रहे थे. उसे आक्रामक होते देखना आंखों को सुकून देने वाला नजारा था. एक तेज गेंदबाज के तौर पर दूसरे पेसर को इस तरह देखना बहुत प्रेरणा देता है. सिराज का स्पेल शानदार था.

एरॉन के मुताबिक सिराज को प्रसिद्ध कृष्णा का भी साथ मिला. कृष्णा ने भी पहली पारी में चार विकेट लिए. उन्होंने कहा, 

हम इस बातचीत में प्रसिद्ध कृष्णा को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं कर सकते. दूसरे सेशन के आखिरी ओवर में उन्होंने  दो बेहद अहम विकेट लिए. खासकर तब जब सिराज ने  आठ ओवर का थका देने वाला स्पेल पूरा किया था, और आकाश दीप पहले ही 15 ओवर पूरे कर चुके थे.

यह भी पढ़ें- क्या केएल पर कार्रवाई होगी? रूट-प्रसिद्ध विवाद में भिड़ने पर अंपायर ने कहा- 'मैच के बाद बताता हूं

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी सिराज की तारीफ की. उन्होंने कहा,

सिराज उन गेंदबाजों में से एक हैं जिनके साथ आप खेलना पसंद करेंगे. ऐसा गेंदबाज जिसे आप अपनी टीम में चाहते हैं. हो सकता है कि वह कभी बाउंड्री छोड़ दें, लेकिन वह पूरे दिल से गेंदबाजी करते हैं, लगातार अटैक करते हैं, अच्छी गेंदें फेंकते हैं और बेहतरीन बल्लेबाजों को आउट करते हैं.

सिराज ने इस सीरीज के पांचों टेस्ट मैच खेले हैं.  वो द ओवल टेस्ट की पहली पारी के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने 8 पारियों में अब तक 18 विकेट लिए हैं. वो एक फाइव विकेट हॉल और एक फोर विकेट हॉल ले चुके हैं.

वीडियो: जसप्रीत बुमराह को लेकर इंग्लैंड के खिलाड़ी ने जो कहा, वह भारतीय फैंस को बुरा लग सकता है

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement