The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IND vs ENG Ben Stokes and Kevin Pietersen happy with England approach in Vizag test despite india win

रोहित की टीम से हारे, अब किस बात की 'अकड़' में हैं अंग्रेज?

भारत ने Vizag Test में इंग्लैंड को 106 रन से हरा दिया. हालांकि इस हार के बाद भी बेन स्टोक्स और केविन पीटरसन अपनी टीम के अप्रोच से बहुत खुश हैं. दोनों ने ही इंग्लैंड के बल्लेबाजों को सराहा.

Advertisement
Ben Stokes, INDvsENG
बेन स्टोक्स का मानना है कि उन्होंने भारत पर प्रेशर डाला (एपी फ़ोटो)
pic
सूरज पांडेय
5 फ़रवरी 2024 (Updated: 5 फ़रवरी 2024, 04:46 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंग्लैंड वाले वाइज़ाग में हार गए. हालांकि ये हार भी उनकी 'अकड़' कम नहीं कर पाई है. हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन और मौजूदा कप्तान बेन स्टोक्स के बयानों से तो यही लगता है. मैच के बाद दोनों ने ही कुछ इसी तरह की बातें की. स्पोर्ट्स 18 से बात करते हुए स्टोक्स बोले,

'हमें खुद पर पूरा यक़ीन था कि हम ये टोटल चेज़ कर सकते थे. हम जिस तरह से ऐसे चैलेंज्स लेते आए हैं, वो बताता है कि हम क्या हैं. ऐसे पलों में, जब आपके ऊपर स्कोरबोर्ड का प्रेशर होता है, तभी व्यक्तिगत तौर पर हम अपना बेस्ट देते हैं. हमने जिस तरह से ये काम किया और भारत पर प्रेशर डाला, ये कमाल था. दुर्भाग्य से हम रिज़ल्ट के सही तरफ़ नहीं रहे.'

अपनी बात आगे बढ़ाते हुए स्टोक्स बोले,

'ऐसी कोई चर्चा नहीं थी कि कैसे खेलना है. हमें पता था कि क्या करना है. हमें पता था कि 330 रन बनाने हैं, हमारे ड्रेसिंग रूम में सारे ही लोग क्वॉलिटी प्लेयर हैं.'

मैच के बाद पीटरसन ने भी ऐसी ही बातें कीं. उन्होंने ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए कहा,

'वो जिस तरह की क्रिकेट खेल रहे हैं, उन्होंने खुद को हर पल विपक्षी के दिमाग में रहने का मौका दिया हुआ है. विपक्षी हमेशा सोचते रहते हैं- अगर...'

इंग्लैंड के साथ पीटरसन ने वाइज़ाग की पिच की भी तारीफ़ की. वह बोले,

'इंग्लैंड ने कुछ विकेट्स गंवाने के बाद थोड़ा अलग तरीके की क्रिकेट खेली. लेकिन अंत में यह एक कमाल की पिच पर हुआ बेहतरीन टेस्ट मैच था. उम्मीद करता हूं कि बचे हुए टेस्ट मैचेज़ में भी ऐसी पिच मिलेगी. जहां बैटर्स को स्कोर करने और बोलर्स को विकेट लेने के मौके मिलते रहें.'

बात मैच की करें तो रोहित ने टॉस जीता. पहले बैटिंग का फैसला किया. यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में बेहतरीन बैटिंग की. उन्होंने 209 रन की पारी खेली. यह यशस्वी के टेस्ट करियर की पहली डबल सेंचुरी भी थी. भारत ने कुल 396 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की ओर से बस ज़ैक क्रॉली ही कुछ देर टिक सके. जसप्रीत बुमराह ने छह विकेट ले, इंग्लैंड को 253 पर समेट दिया. भारत की दूसरी पारी में शुभमन गिल ने सेंचुरी मारी. टीम इंडिया 255 पर सिमटी.

इंग्लैंड को जीत के लिए चौथी पारी में 399 रन बनाने थे. इंग्लैंड की टीम 292 रन पर सिमटी. भारत ने टेस्ट 106 रन से जीत लिया. इंग्लैंड की इस पारी में भी क्रॉली ने हाफ़ सेंचुरी मारी, लेकिन दूसरे एंड से उन्हें फिर सहयोग नहीं मिला. बुमराह और अश्विन ने इस पारी में तीन-तीन विकेट अपने नाम किए. इंग्लैंड ने सीरीज़ का पहला टेस्ट 28 रन से जीता था. तीसरा टेस्ट 15 फ़रवरी से राजकोट में खेला जाएगा.

वीडियो: शुभमन गिल सेंचुरी पर सचिन तेंदुलकर के साथ अन्य दिग्गज़ों के रिएक्शन देखे?

Advertisement