The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IND vs BAN No more International games for Kanpur Green Park Stadium

कानपुर का खेल खत्म, अब ग्रीन पार्क को नहीं मिलेंगे इंटरनेशनल मैच?

कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम खूब चर्चा में है. भारत-बांग्लादेश के बीच चल रहे टेस्ट के दो दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. इस मामले में एक अपडेट है कि BCCI इस स्टेडियम को और मैच नहीं देगी.

Advertisement
INDvsBAN, Kanpur Test
मैच ऑफ़िशल्स ने तीन बार निरीक्षण के बाद तीसरे दिन का खेल रद्द घोषित किया था (AP)
pic
सूरज पांडेय
30 सितंबर 2024 (Updated: 30 सितंबर 2024, 06:54 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सुबह कोई बारिश नहीं. शाम में धूप. ऐसे मौसम के बावजूद कानपुर टेस्ट के तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. ग्रीन पार्क स्टेडियम की गीली आउटफ़ील्ड ने काम खराब कर दिया. दोनों टीम्स होटल में ही रहीं और मैच ऑफ़िशल्स ने तीन बार निरीक्षण के बाद, दिन का खेल रद्द घोषित कर दिया. अब रिपोर्ट हैं कि शायद ये कानपुर में होने वाला आखिरी इंटरनेशनल मैच हो.

हालांकि इस पूरे मसले का एक और पक्ष है. उत्तर प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन (UPCA) के पिच क्यूरेटर शिव कुमार का दावा है कि यहां सबकुछ कंट्रोल में था. उनका दावा है कि मैच ऑफ़िशल्स के साथ थोड़ी कन्फ़्यूजन हो गई. IANS से बात करते हुए कुमार बोले,

'उन्होंने निरीक्षण के लिए हमें तीन बार वक्त दिया, लेकिन एक बार भी नहीं बताया कि समस्या क्या है. कौन सा एरिया गीला है, या समस्या क्या है. मैंने उनसे कहा कि आप मैच शुरू कर सकते हैं, लेकिन अगर आपको कोई समस्या है तो मुझे बताइए.'

यह भी पढ़ें: शर्मनाक! बिन बारिश धुला कानपुर टेस्ट के तीसरे दिन का खेल तो BCCI पर भड़के फ़ैन्स

मैच रेफ़री जेफ़ क्रो ने कई बार मैदान का निरीक्षण किया. लेकिन मैदान पर कई पैचेज़, खासतौर से डीप मिड-विकेट एरिया के हाल से वह संतुष्ट नहीं दिखे. 30 यार्ड सर्कल के डैम्प ने भी समस्या बढ़ाई. इसके चलते मैदान के तीसरे निरीक्षण का वक्त 2 बजे सेट किया गया.

क्रो ने रिज़र्व अंपायर विरेंदर शर्मा और टीवी अंपायर रॉड टकर के साथ मिलकर, निरीक्षण टालने का फैसला किया. उन्हें उम्मीद थी कि सूरज की रौशनी से प्रभावित इलाके सूख जाएंगे. तीसरे निरीक्षण से पहले, एक सीनियर ग्राउंड ऑफ़िशल ने IANS से कहा कि मैच ऑफ़िशल्स चाहते हैं कि मैदान प्राकृतिक रौशनी से सूखे. इन्होंने कहा,

'मैच ऑफ़िशल्स ने हमें प्राकृतिक रौशनी का इंतजार करने को बोला था. इसके बाद ही खेल शुरू हो सकता है. पिच और ग्राउंड का अन्य हिस्सा एकदम बढ़िया हैं, कुछ इलाकों में समस्या है, लेकिन हम खेल शुरू कर सकते हैं. अगर वो सूर्य की रौशनी का इंतजार करना चाहते थे, उन्हें अगले निरीक्षण का वक्त 1 बजे का देना चाहिए था. क्योंकि थोड़ी सनलाइट तो यहां हमेशा है जो घंटे भर में समस्या वाले क्षेत्र को सुखा सकती है. हम पहले ही दो सेशन गंवा चुके हैं. 2 बजे का अगला निरीक्षण दिन का खेल रद्द कराएगा.'

IANS ने मैच देखने पहुंचे कुछ लोगों से भी बात की. फ़ैन्स ग्रीन पार्क की व्यवस्था से बहुत नाखुश दिखे. मैच से पहले वेन्यू डायरेक्टर संजय कपूर ने बड़े-बड़े दावे किए थे. उन्होंने कहा था,

'हम यहां ग्रीन पार्क स्टेडियम में पांच दिन के मैच की गारंटी देते हैं. हमने पक्का कर लिया है कि सारी चीजें सही रहें. हम बारिश के लिए तैयार हैं, लेकिन मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि अगर बारिश आई, तो भी हम एक या दो घंटे में गेम शुरू कर लेंगे.'

अब इस मामले में एक नई अपडेट है. IANS के मुताबिक, एक BCCI सोर्स ने उन्हें सुझाया है कि अब ग्रीन पार्क को शायद ही इंटरनेशनल मैच मिलें. यहां के हालात देखते हुए अब लखनऊ के इकाना स्टेडियम को प्राथमिकता दी जाएगी. यहां अफ़ग़ानिस्तान और वेस्ट इंडीज़ के बीच एक टेस्ट मैच हो चुका है.

IPL टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स के इस होम ग्राउंड ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 का मैच भी होस्ट किया था. साथ ही यहां 1-5 अक्टूबर तक रेस्ट ऑफ़ इंडिया और रणजी चैंपियंस मुंबई के बीच ईरानी कप का गेम भी होना है.

वीडियो: बांग्लादेश T20I सीरीज के लिए नहीं चुने गए ईशान किशन और रुतुराज, नाराज फैन्स ने BCCI को सुना डाला

Advertisement