अब सचिन का ये रिकॉर्ड कभी नहीं तोड़ पाएंगे विराट!
ऐसा पहली बार हुआ है पिछले 12 सालों में
Advertisement

विराट कोहली ने साल 2008 में वनडे डेब्यू किया था. 2009 से 2019 तक हर साल उनके नाम शतक रहा है. फोटो: AP
सचिन और ऐस्टल हैं विराट से आगे: वनडे में लगातार सबसे ज़्यादा सालों तक शतक बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंडुलकर के नाम है. सचिन ने 19 साल तक वनडे क्रिकेट में हर साल शतक बनाया. इस लिस्ट में दूसरा नंबर न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ नैथन ऐस्टल का है. जिन्होंने 12 साल तक लगातार शतक बनाए. विराट अब इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रह गए हैं. वैसे तो विराट, सचिन के एक के बाद एक कई रिकॉर्ड्स तोड़ चुके हैं. लेकिन सचिन का ये एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसका अब विराट के हाथों टूट पाना नामुमकिन है. ऑस्ट्रेलिया में आखिरी वनडे में विराट का शतक ना आ पाना इसलिए भी एक बुरी खबर है. क्योंकि 1991-92 के भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ में एक भी शतक नहीं बनाया. साल 2020 में विराट कोहली ने कुल नौ वनडे मैच खेले. जिसमें उन्होंने 47.88 की औसत से 431 रन बनाए हैं.This is Virat Kohli's last ODI of 2020. If he does not score a 100 today, it will be first time since his debut year (2008) that he will have gone a year without a century in ODIs. #AusvInd
— Mazher Arshad (@MazherArshad) December 2, 2020