The Lallantop
Advertisement

सचिन से इत्ता तेज़ निकले विराट कि यकीन करना मुश्किल है!

पोन्टिंग, संगाकारा, जयासूर्या...ये सब तो बहुत पीछे छूट गए.

Advertisement
Img The Lallantop
विराट शतकों के मामले में भी 43 शतकों के साथ सचिन तेंडुलकर के बाद दूसरे नंबर पर हैं. फोटो: AP
pic
विपिन
2 दिसंबर 2020 (Updated: 2 दिसंबर 2020, 07:08 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
रन मशीन विराट कोहली. साल 2008 में भारत के लिए डेब्यू किया तो किसी को नहीं पता था कि अगला दशक इस बल्लेबाज़ के नाम का होगा. हर नए मैच के साथ विराट कोहली एक नया रिकॉर्ड बनाते हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बैटिंग चुनी. शिखर धवन जल्दी आउट हो गए तो विराट कोहली मैदान पर उतरे. और जब विराट मैदान पर उतरते हैं तो फिर कोई ना कोई रिकॉर्ड बनता या टूटता ज़रूर है.
दो दिसंबर को तीसरे वनडे में भी ऐसा ही हुआ. विराट कोहली ने जैसे ही 23वां रन लिया वो वनडे क्रिकेट में 12,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज़ बन गए. विराट ने सिर्फ 242वीं पारी में 12,000 रन पूरे किए. जो कि वनडे क्रिकेट में 12,000 तक पहुंचने वाले किसी भी बल्लेबाज़ की सबसे कम पारियां हैं.
विराट से पहले वनडे क्रिकेट में सिर्फ पांच बल्लेबाज़ 12,000 वनडे रन तक पहुंचे थे. विराट के अलावा सचिन तेंडुलकर, रिकी पोन्टिंग, कुमार संगाकारा, सनत जयासूर्या और महेला जयावर्दने ने 12,000 वनडे रन पूरे किए हैं.
विराट से पहले सबसे तेज़ 12,000 रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंडुलकर के नाम था. सचिन ने 300 पारियों में 12000 रन बनाए थे. लेकिन विराट ने उनसे 58 कम पारियों में ये रिकॉर्ड बना डाला.
Dhoni Sachin
सचिन और धोनी, भारत का क्रिकेट. फोटो: India Today Archive

विराट के अलावा बाकी बल्लेबाज़ों ने कितनी-कितनी पारियों में 12,000 रन बनाए ?
सचिन तेंडुलकर: 300 पारियांरिकी पोन्टिंग: 314 पारियांकुमार संगाकारा: 336 पारियांसनत जयासूर्या: 379 पारियांमहेला जयावर्धने: 399 पारियां
इस हिसाब से विराट इन सभी दिग्गज़ों से कम पारियों में ये कारनामा कर गए हैं. विराट कोहली के आंकड़ें बताते हैं कि वो मौजूदा समय में वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े बल्लेबाज़ हैं. उन्होंने लगभग 60 की औसत से 12,000 रनों का आंकड़ा छुआ है. आखिरी अपडेट मिलने तक उनके नाम वनडे में 60 अर्धशतक और 43 शतक मौजूद हैं.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement