The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IND vs AUS: Sunil Gavaskar raised concern over Bhuvneshwar kumar's bowling

'18 गेंद पर 49 रन'...भारत की हार के बाद दिग्गज ने लगाई भुवनेश्वर कुमार की क्लास!

भुवी ने एक बार फिर टीम की लुटिया डुबो दी.

Advertisement
Bhuvneshwar kumar Sunil Gavaskar
भुवनेश्वर फिर डेथ ओवर्स में रहे महंगे (PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
21 सितंबर 2022 (Updated: 21 सितंबर 2022, 04:16 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऑस्ट्रेलिया ने पहले T20I में भारत को हरा दिया है. मंगलवार, 20 सितंबर को खेले गए मैच में कंगारू टीम ने चार विकेट से जीत हासिल की. मैच में टीम इंडिया की हार की वजह उनकी फील्डिंग और बोलिंग रही. टीम ने दोनों डिपार्टमेंट में काफी साधारण खेल दिखाया. और इस बात से दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) काफी नाराज़ हैं.

मैच में टीम इंडिया ने छह विकेट खोकर 208 रन का स्कोर खड़ा किया. लेकिन टीम इतने बड़े लक्ष्य को भी डिफेंड करने में नाकाम रही. और ऑस्ट्रेलियाने चार गेंद बाकी रहते ही जीत हासिल कर ली. एशिया कप के बाद इस मैच में भी डेथ ओवर्स में भुवनेश्वर कुमार महंगे साबित हुए. उन्होंने 19वें ओवर में 16 रन खर्च कर दिए. जो कि एक बार फिर टीम की हार की सबसे बड़ी वजह बनी. जिसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने उन्हें टीम की हार का जिम्मेदार ठहराया है.

# Bhuvneshwar पर गुस्सा हुए Gavaskar

गावस्कर के मुताबिक भुवनेश्वर जैसा अनुभवी गेंदबाज़ अगर ऐसी बोलिंग करता है, तो यह वास्तव में चिंता का विषय है. उन्होंने स्पोर्ट्स टुडे से बात करते हुए कहा,

‘हमने मैच में अच्छी गेंदबाजी नहीं की. जो कि एक बड़ी चिंता है. भुवनेश्वर कुमार जैसा अनुभवी गेंदबाज हर बार इतने रन लुटा रहा है. एशिया कप में भारत को पाकिस्तान और श्रीलंका ने और अब ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया है. इन मुकाबलों में उन्होंने महज 18 गेंदों पर 49 रन दिए हैं, जो लगभग तीन रन प्रति गेंद होता है. उनके अनुभव और उनकी क्षमता को देखकर आप उम्मीद करते हैं कि वह 35-36 रन देंगे. यह वास्तव में चिंता का विषय है.’

# Gavaskar ने किया Harshal का बचाव

भुवनेश्वर कुमार के अलावा डेथ ओवर स्पेशलिस्ट हर्षल पटेल भी इस मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए. 18वें ओवर में हर्षल ने कुल 22 रन खर्च किए, लेकिन गावस्कर ने उनका बचाव करते हुए कहा,

‘हर्षल पटेल की बात की जाए तो उन्होंने लगातार अच्छी गेंदबाजी की है. हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि वो लंबे ब्रेक के बाद क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. यही वजह है कि गेंदबाजों के लिए वर्ल्ड कप से पहले बहुत सारे ओवर फेंकना बहुत जरूरी है. इसलिए बुमराह और हर्षल को T20 सीरीज़ के बाद कुछ वनडे मैच में भी मौका देना चाहिए.’

# IND vs AUS मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग करने का फैसला किया. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए छह विकेट खोकर 208 रन बनाए. टीम के लिए हार्दिक पंड्या ने 30 गेंद पर 71 रन की नाबाद पारी खेली. जबकि केएल राहुल ने 55 और सूर्यकुमार यादव ने 45 रन बनाए.

रोहित शर्मा ने कह दिया, विराट कोहली ओपन करेंगे लेकिन…!

Advertisement