The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IND vs AUS Struggling Australia Opener David Warner may not play in Third Test vs India

मेलबर्न में जूझ रही ऑस्ट्रेलिया के लिए एक और बुरी ख़बर

डेविड वॉर्नर की फिटनेस पर क्या है अपडेट?

Advertisement
Img The Lallantop
Boxing Day Test में अच्छा नहीं है Team Australia का हाल (एपी फोटो)
pic
सूरज पांडेय
27 दिसंबर 2020 (Updated: 27 दिसंबर 2020, 07:46 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. टीम इंडिया ने पांच विकेट खोकर 277 रन बना लिए हैं. कैप्टन अजिंक्य रहाणे 104 और रविंद्र जडेजा 40 रन बनाकर नॉटआउट हैं. भारत पहली पारी में 82 रन की लीड ले चुका है. पहला टेस्ट आसानी से जीती ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरा टेस्ट बचाना आसान नहीं दिख रहा. इसी बीच उनके लिए एक और बुरी ख़बर आ गई है. ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे ऑस्ट्रेलियन ओपनर डेविड वॉर्नर अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं. आशंका जताई जा रही है कि वह भारत के खिलाफ चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में भी नहीं खेल पाएंगे. बता दें कि ऑस्ट्रेलियन टीम मौजूदा सीरीज में वॉर्नर को काफी मिस कर रही है. भले ही उन्होंने पहला टेस्ट आसानी से जीत लिया हो, लेकिन ओपनिंग की दिक्कतें अब भी कैप्टन टिम पेन को परेशान कर रही हैं. रविवार, 27 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने बताया कि वॉर्नर अब नेट्स पर बैटिंग कर रहे हैं. यहां उनको कोई दिक्कत नहीं है लेकिन वह अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं. बीते नवंबर में वनडे सीरीज के दौरान हुई ग्रोइन इंजरी अब भी वॉर्नर को परेशान कर रही है. इस बारे में लैंगर ने एक इंटरव्यू के दौरान पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग से कहा,
'वह एक प्रोफेशनल हैं और हरसंभव कोशिश कर रहे हैं. हमने दूसरे मैच से पहले उन्हें बैटिंग करते हुए देखा था. वह आज दोपहर भी MCG पर बैटिंग कर रहे थे. बैटिंग की बात करें तो वह एकदम चकाचक हैं. लेकिन उन्हें अब भी अपने ग्रोइन में समस्या है.उनकी रनिंग बिटवीन द विकेट और मूवमेंट में समस्या है. वह फिट होने के क़रीब हैं और हमें उम्मीद है कि वह फिट हो जाएंगे. वॉर्नर को भी उम्मीद है कि वह तैयार हो जाएंगे लेकिन इसका फैसला तो वक्त ही करेगा. अगले मैच में अभी भी कुछ दिन बाकी हैं.'
गौरतलब है कि बीते सीजन वॉर्नर और जो बर्न्स ने मिलकर पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को कई बार अच्छी शुरुआत दी थी. वॉर्नर के बिना ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज की तीन पारियों में एक भी शतकीय साझेदारी नहीं कर पाया है. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी साझेदारी 86 रन की रही. मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड के बीच हुई यह साझेदारी अभी चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में आई. हालांकि कोच लैंगर इस साझेदारी से भी नाखुश हैं. उन्हें इस बात से दिक्कत है कि दोनों ही बल्लेबाज कठिन हालात में सेट होने के बाद आउट हो गए. लैंगर को लगता है कि उन दोनों को कम से कम 150 रन की पार्टनरशिप करनी चाहिए थी.

Advertisement