स्मिथ के रहते ऑस्ट्रेलिया के साथ ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ है
रहाणे की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को एशेज़ वाला दर्द याद दिलाया!
Advertisement

अजिंक्य रहाणे_स्टीव स्मिथ. फोटो: AP
2010/11 एशेज़ में हुआ था ऐसा: इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम साल 2010/11 की एशेज़ सीरीज़ में लगातार दो मैचों में पहली पारी में पिछड़ी थी. स्टीव स्मिथ की वो पहली घरेलू सीरीज़ थी. 2010 की उस एशेज़ के बाद पिछले 10 सालों में ऐसा कभी भी नहीं हुआ था कि स्मिथ टीम में हों और लगातार दो मैचों में सामने वाली टीम उनके घर में घुसकर पहली पारी की बढ़त ले जाए. लेकिन भारतीय टीम ने ये कारनामा कर दिखाया है. बॉक्सिंग डे टेस्ट में कप्तान अजिंक्ये रहाणे ने शादार बैटिंग की और शतक बनाते हुए टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया पर 82 रनों की बढ़त दिला दी है. भारतीय टीम दो दिन के खेल के बाद मैच में मजबूत स्थिति में है, ऐसे में देखना होगा कि आगे का मैच किस तरफ जाता है.India move into the lead 👏 Only the second time Australia have conceded a first innings lead in consecutive home Tests with Steve Smith in the playing XI. The other was Smith's maiden home series - Ashes 2010/11 in the Tests at MCG & SCG. 👉 https://t.co/5leuY4JjvH #AUSvIND
— Cricbuzz (@cricbuzz) December 27, 2020