The Lallantop
Advertisement

जडेजा का नाम ले, दिग्गज ने रोहित शर्मा की क्लास लगा दी

रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल.

Advertisement
Sanjay Manjrekar, IND vs AUS, Ravindra jadeja
रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा (PTI)
3 मार्च 2023 (Updated: 3 मार्च 2023, 15:15 IST)
Updated: 3 मार्च 2023 15:15 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ में शानदार वापसी की है. इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में कंगारू टीम ने भारत को नौ विकेट से हरा दिया. जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियन टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह भी पक्की कर ली है.

इस मैच के दौरान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) दोनों पारियों में श्रेयस अय्यर से पहले बैटिंग के लिए आए. जिसको लेकर पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की आलोचना की है.

जडेजा को मैच की दोनों पारियों में नंबर-5 पर बैटिंग करने के लिए भेजा गया. जबकि श्रेयस अय्यर इसके बाद बैटिंग के लिए आए. टीम इंडिया का ये दांव कामयाब नहीं रहा. पहली पारी में जडेजा ने चार जबकि दूसरी पारी में सात रन बनाए. जिसके बाद मांजरेकर ने रोहित के इस फैसले पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा,

‘मैं ये देख बेहद निराश हुआ कि दोनों इनिंग्स में श्रेयस अय्यर से पहले रविंद्र जडेजा बैटिंग के लिए आ गए. आप लेफ्ट हैंड-राइट हैंड कॉम्बिनेशन के लिए ऐसा नहीं कर सकते. आपके पास श्रेयस अय्यर के तौर पर एक अच्छा बल्लेबाज है. भले ही वो राइट हैंड से बैटिंग करते हों. और इसके बाद भी आप जडेजा को बैटिंग करने के लिए उनसे आगे भेज रहे हैं.’

मांजरेकर ने ये भी कहा कि जब दो ऑफ स्पिनर आपके सामने बोलिंग कर रहें हो, तब ये फैसला समझ से परे है. उन्होंने कहा,

‘मैं समझ सकता हूं जब बांग्लादेश की टीम में दो-तीन बाएं हाथ के स्पिनर हुआ करते थे, तब आप ऐसा कर सकते थे. लेकिन यहां आपके खिलाफ दो बेहतरीन ऑफ स्पिनर गेंदबाजी कर रहे हैं. ऐसे में ये फैसला मेरी समझ से बाहर है. अय्यर स्पिनर्स को काफी अच्छे तरीके से खेलते हैं और उन्होंने अपनी क्लास दिखाई है.’

# IND vs AUS मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो भारत ने पहली पारी में 109 रन बनाए. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 197 रन बनाए थे. और इस आधार पर टीम ने 88 रन की बढ़त हासिल की.
वहीं भारत ने दूसरी पारी में महज 163 रन ही बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस इनिंग में नेथन लायन ने आठ विकेट झटके. ऑस्ट्रेलियन टीम ने 76 रन के छोटे टारगेट को महज़ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. टीम के लिए ट्रेविस हेड 49 और मार्नस लाबुशेन 28 रन बनाकर नॉटआउट रहे. दोनों टीम्स के बीच चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा.

वीडियो: स्पोर्ट्स टॉप: रोहित शर्मा की टीम के खिलाफ़ ऑस्ट्रेलिया ने ऐसी चतुराई कर दी

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement