मेलबर्न टेस्ट के आखिरी दिन रोहित शर्मा को लेकर आई बड़ी खबर
MCG पर आ रही ये खबर भी रहाणे को खुश कर देगी.
Advertisement

रोहित शर्मा. फोटो: ANI
''हां रोहित बुधवार को मेलबर्न के लिए उड़ जाएंगे. सिडनी में कोरोना के बढ़ते मामलों पर नज़र रखी जा रही है. जिसकी वजह से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड को भी पूरी तरह से तैयार रखा गया है.''
विराट कोहली के जाने के बाद भारतीय टीम के लिए ये अच्छी खबर है कि अनुभवी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा सीरीज़ के बाकी बचे दो टेस्ट के लिए टीम से जुड़ेंगे. रोहित को आईपीएल के दौरान चोट लगी थी. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया जाने वाली टीम के लिए उनका चयन नहीं हो सका था. लेकिन आईपीएल के बाद रोहित शर्मा NCA में गए. वहां जाकर अपनी फिटनेस पर काम और फिर मैच फिट होकर ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए. अब 14 दिन के क्वारंटीन पीरियड के बाद रोहित शर्मा आखिरी के दोनों टेस्ट में टीम के साथ रहेंगे. MCG में ही खेला जाएगा तीसरा टेस्ट? सिडनी में कोविड की वजह से बिगड़ते हालात के बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने MCG को दो पिच तैयार रखने के लिए कहा था. पिछले हफ्ते ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ एग्ज़ीक्यूटिव निक हॉकली ने इस बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था किRohit to join team in Melbourne on Wednesday; MCG all but set to host 3rd Test Read @ANI Story | https://t.co/VDolWkkfKp pic.twitter.com/ypXQwCJh5P
— ANI Digital (@ani_digital) December 28, 2020
''हमारी इस बारे में मेडिकल एक्सपर्ट्स के साथ बहुत सी मीटिंग हुई हैं. पूरे समर सीज़न में हमने अपने खिलाड़ियों को एक बबल में बनाए रखा है. हमने MCG को भी दो पिच तैयार रखने के लिए कहा है. हम किसी भी तरह की ज़ल्दबाज़ी में नहीं हैं. कुछ हफ्तों पहले एडिलेड की एक पिज़्जा शॉप पर भी इस तरह के मामले सामने आए थे. लेकिन हमने खिलाड़ियों को चार्टर्ड प्लेन से 24 घंटे के अंदर एडिलेड से बाहर निकाल पूरे सीज़न को बचाया.''भारतीय टीम ने सीरीज़ में 1-0 से पिछड़ने के बाद मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जिस तरह का प्रदर्शन किया है. उससे यही लगता है कि इस मैदान पर ही अगला मैच खेलना भारत के लिए अच्छी खबर लेकर आ सकता है.