The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IND vs AUS: Ravi Ashwin’s short speech while presenting the Test cap to Mohammed Siraj, 'you have earned this cap'

टेस्ट कैप सौंपते हुए अश्विन ने सिराज से तगड़ी बात कही है

शुभमन गिल को भी मिली टेस्ट कैप.

Advertisement
Img The Lallantop
टीम इंडिया. फोटो: AP
pic
विपिन
26 दिसंबर 2020 (Updated: 26 दिसंबर 2020, 08:53 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट की शानदार शुरुआत की है. पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम 195 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की पारी का बिखरना पहल सेशन में ही शुरू हो गया था. जब तीन विकेट निकालकर टीम इंडिया ने विरोधियों को मुश्किल में पहुंचाया था. ले दूसरा सेशन शुरू होते ही कप्तान रहाणे ने भारत के लिए डेब्यू कर रहे मोहम्मद सिराज को पहला ओवर सौंप दिया. मैच शुरू होने से पहले डेब्यू करने वाले खिलाड़ी को टेस्ट कैप देने की परंपरा है. सिराज को भी टेस्ट कैप मिली. लेकिन उन्हें टेस्ट कैप देते वक्त अश्विन ने एक खास बात कही. जिसे सिराज को हमेशा याद रखना चाहिए. अश्विन ने सिराज से कहा कि
'तुमने इस कैप को कमाया है.'
अश्विन का ये कहने का मतलब साफ था कि डॉमेस्टिक क्रिकेट और इंडिया ए के लिए उन्होंने जी-जान से मेहनत की है. जिसकी वजह से हैदराबाद के इस सीमर को इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला है. कैप देते हुए अश्विन ने सिराज से कहा,
''फर्स्ट-क्लास क्रिकेट और इंडिया ए के लिए संघर्ष करके तुम यहां तक पहुंचे हो, तुमने इस कैप को कमाया है. तुम इस पूरे टेस्ट में टीम के साथ रहोगे.''
सिराज को टेस्ट कैप मिलने के साथ पूरी टीम ने तालियों के साथ उनका अभिवादन किया. मोहम्मद सिराज ने इस दौरे पर आने के बाद अपने पिता को खो दिया था. इस मुश्किल वक्त में भी वो टीम के साथ बने रहे. ऐसे में दौरे पर टेस्ट में कॉल-अप मिलना एक अच्छी खबर है. मोहम्मद सिराज भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले 298वें खिलाड़ी हैं. BCCI ने मैच से पहले ट्वीट कर लिखा,
''वो मुश्किल हालात से गुज़रे, लड़े और अब उन्हें ईनाम के तौर पर भारत की टेस्ट कैप नंबर 298 मिली है. मोहम्मद सिराज बहुत-बहुत बधाई. जाओ और छा जाओ.''
सिराज के अलावा शुभमन गिल भी बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत के लिए डेब्यू कर रहे हैं. शुभमन गिल को कोच रवि शास्त्री ने टेस्ट कैप सौंपी. बीसीसीआई ने शुभमन को कैप मिलने पर कहा,
''बॉक्सिंग डे टेस्ट में पहली बार टेस्ट खेलने से बेहतर क्या ही सपना सच हो सकता है.''
2020 से पहले साल 2013 में भारत ने एक ही मैच मे दो खिलाड़ियों का डेब्यू करवाया था. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी ने एक साथ डेब्यू किया था.

Advertisement