The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IND vs AUS: On this day, Australia and Virender Sehwag scored equal runs on 26 December

आज ऑस्ट्रेलिया का स्कोर देखकर सहवाग क्यों कहेंगे - किड्स

क्या अजीब इत्तेफाक हुआ है.

Advertisement
Img The Lallantop
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन और सहवाग. फोटो: AP/Sehwag FB
pic
विपिन
26 दिसंबर 2020 (Updated: 26 दिसंबर 2020, 08:07 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में हार, फिर विराट-शमी का जाना टीम इंडिया के लिए बहुत सी बुरी खबरें आईं. लेकिन बॉक्सिंग डे टेस्ट शुरू होते ही टीम इंडिया के फैंस के चेहरों पर ढेर सारी खुशियां लौट आई हैं. 26 दिसंबर को दूसरे टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले दिन सिर्फ 195 रन पर ऑल-आउट कर दिया. ऑस्ट्रेलिया इतने कम स्कोर पर ऑल-आउट हुआ कि ये स्कोर MCG में उनका दूसरा सबसे कम स्कोर हो गया. वहीं बॉक्सिंग डे पर पहले बैटिंग करते हुए तो ये उनका सबसे कम स्कोर है. टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह, रविचन्द्रन अश्विन और शुभमन गिल ने कमाल की गेंदबाज़ी की. बुमराह ने चार, अश्विन ने तीन और डेब्यू कर रहे सिराज ने दो विकेट अपना नाम किए. सामने आया वीरू का स्टैट: 26 दिसंबर, बॉक्सिंग डे के दिन का एक ऐसा फैक्ट सामने आया है. जिसे जानकर वीरेंद्र सहवाग मन ही मन तो ज़रूर खुद की पीठ थपथपाएंगे. दरअसल पूरी ऑस्ट्रेलियन टीम ने आज 26 दिसंबर के दिन जितने रन बनाए. उतने रन साल 2003 में बॉक्सिंग डे के दिन, इसी MCG के मैदान पर अकेले वीरेंद्र सहवाग ने बना दिए थे. वो भी इसी ऑस्ट्रेलियन टीम के खिलाफ. ऑस्ट्रेलिया ने आज 435 गेंदें को सामना किया और 195 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की इस पारी में 18 चौके और एक छक्का आया. वहीं जब सहवाग 26 दिसंबर के दिन 2003 में मेलबर्न के इसी मैदान पर खेले थे. तो उन्होंने सिर्फ 233 गेंदों में 195 रन बना दिए थे. उस पारी में सहवाग के बल्ले से 25 चौके और पांच छक्के आए थे. लेकिन ये एक इत्तेफाक ही है कि 2003 में जिस मैदान पर, जिस दिन सहवाग ने 195 रन बनाए. उसी मैदान पर, उसी दिन पूरी ऑस्ट्रेलियन टीम ने भी उतने ही रन बनाए हैं. बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने एक विकेट खोकर 36 रन बना लिए हैं. पहले दिन गेंदबाज़ों के बाद अब दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाज़ों को अपना काम पूरा करना होगा.

Advertisement