53 साल में जो कोई भारतीय नहीं कर पाया वो सिराज ने कर दिया!
बॉक्सिंग डे पर तो दुनिया में कोई ऐसा नहीं कर पाया.
Advertisement

मोहम्मद सिराज डेब्यू मैच. फोटो: AP
इसके साथ ही बॉक्सिंग डे टेस्ट में सिराज के नाम एक खास रिकॉर्ड और बन गया है. सिराज बॉक्सिंग डे टेस्ट में पहले ऐसे विदेशी प्लेयर बने हैं. जिसने डेब्यू मैच में पांच विकेट लिए हों. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया और चार दिन के अंदर ही मैच को अपनी झोली में डाल लिया. इस मुकाबले में कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शतक, बुमराह ने छह और अश्विन ने पांच विकेट लिए. इनके अलावा रविन्द्र जडेजा ने बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया. पहला मैच बुरी तरह से गंवाने के बाद भारतीय टीम ने ये मैच ही नहीं जीता, बल्कि अपना खोया विश्वास भी जीत लिया है.Most wickets for an Indian pacer on Test debut despite not opening the bowling: 7 - Syed Abid Ali vs AUS, 1967 Adelaide 5* - Mohammed Siraj vs AUS, 2020 Melbourne Siraj is also the first visiting player to bag 5+ wickets while making debut in a Boxing Day Test! #AUSvIND
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) December 29, 2020