The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IND vs AUS: Mohammad Shami breaths fire as India beat austrlia in first ODI

'हमने उनको घर पर जाकर'...शमी की ये बात ऑस्ट्रेलिया को बहुत खलेगी!

शमी ने केएल राहुल को लेकर भी बहुत कुछ कहा है.

Advertisement
Mohammed Shami, IND vs AUS, Virat Kohli
मोहम्मद शमी और विराट कोहली (PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
18 मार्च 2023 (Updated: 18 मार्च 2023, 05:52 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद टीम इंडिया का कॉन्फिडेंस हाई है. और पहले मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद शमी का जोश तो कुछ ज्यादा ही हाई है. जीत के बाद शमी काफी खुश नज़र आए. उन्होंने टीम की खूब तारीफ की. शमी ने कहा कि टीम इंडिया इंडिया के ऊपर अब कोई दबाव नहीं है. उन्होंने मैच के बाद कहा,

‘इंडियन टीम को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम घर में खेल रहे या विदेश में खेल रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि टीम इंडिया को लेकर कोई सवाल उठने वाला है. हम किसी भी कंडीशन में होंगे, हम सबसे आगे रहेंगे. हमने ये करके दिखाया है. हमने ऑस्ट्रेलिया को उनके घर पर जाकर हराया है, तो यहां तो प्रेशर के बारे में सोचने का सवाल ही नहीं है.’

इसके साथ ही शमी ने पहले मैच के स्टार प्लेयर केएल राहुल की भी तारीफ की है. शमी के मुताबिक राहुल को प्रेशर के अंदर परफॉर्म करते देख काफी अच्छा लगा. उन्होंने कहा,

‘हम सबने देखा है कि राहुल ने पहले टीम के लिए कितनी अच्छी पारियां खेली हैं. हालांकि कई बार लक आपका साथ नहीं देता है. आप चीजों के लिए ट्राई करते हैं, लेकिन जो चाहते हैं वो नहीं होता है. हर एक खिलाड़ी के जीवन में ये फेज आता है. इस मैच में निश्चित तौर पर उनके ऊपर दबाव था, क्योंकि काफी सारे विकेट जल्दी गिर गए थे. ऐसे में उनको प्रेशर के अंदर परफॉर्म करते देख काफी अच्छा लगा.’

# मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में हार्दिक पंड्या टीम इंडिया को लीड कर रहे थे. भारत ने टॉस जीता और पहले बोलिंग करने का फैसला किया. मिचल मार्श ने ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दिलाई. मार्श ने 65 बॉल में 81 रन ठोक ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था. इसके बाद भारत ने वापसी की और शमी ने 14 बॉल में तीन विकेट्स चटका दिए.

ऑस्ट्रेलियन टीम इस झटके से उबर नहीं पाई और 188 पर ऑलआउट हो गई. भारत की शुरुआत भी खराब ही रही. ईशान किशन जल्दी आउट हो गए. विराट और सूर्या भी नहीं चले. शुभमन गिल ने एक छोटी-सी पारी खेली. इसके बाद केएल और जड्डू ने पारी को संभाला और टीम इंडिया को पांच विकेट से जीत दिलाई. भारत ने सीरीज़ में 1-0 से बढ़त बना ली है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे रविवार 19 मार्च को खेला जाना है.

वीडियो: मोहम्मद शमी ने बताया कब मैदान पर लौटेंगे जसप्रीत बुमराह

Advertisement