कैफ ने बताया, कौन है इस टीम का राहुल द्रविड़!
कप्तान और टीम मैनेजमेंट टीम में ऐसा प्लेयर ज़रूर चाहता है.
Advertisement

मोहम्मद कैफ और टीम इंडिया. फोटो: AP/Kaif Twitter
राहुल द्रविड़ के साथी मोहम्मद कैफ ने मौजूदा भारतीय टीम के एक खिलाड़ी की तुलना राहुल द्रविड़ से की है. कैफ को लगता है कि भारतीय टीम का ये खिलाड़ी बिल्कुल द्रविड़ की तरह ही टीममैन है.
कैफ की नज़र में टीम इंडिया का वो प्लेयर हैं केएल राहुल. कैफ ने कहा कि केएल भी द्रविड़ की तरह ही वो सब करते हैं जो टीम उनसे चाहती है. फिर चाहे बात विकेटकीपिंग की हो, या फिर ओपनिंग से लेकर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करने की. कैफ ने कहा,
''केएल राहुल को देखकर मुझे राहुल द्रविड़ की याद आती है. केएल टीम के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं और वो दिखाते हैं कि वो एक टीम प्लेयर हैं.''

केएल राहुल. फोटो: AP
कैफ ने राहुल का उदाहरण देते हुए कहा,
''अगर आप उन्हें नंबर पांच पर भी खिलाना चाहें तो वो इस रोल के लिए तैयार हैं. अगर आप उनसे विकेटकीपिंग करने को कहें तो वो उसके लिए भी तैयार हैं. अगर आप उनसे पारी शुरू करने को कहें तो वो उसके लिए भी तैयार हैं. बतौर कप्तान या टीम मैनेजमेंट, आप ऐसे ही प्लेयर्स चाहते हैं जो कि टीम के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हों. ऐसे बहुत ही कम प्लेयर्स होते हैं.''कैफ ने ये सारी बातें इसलिए की क्योंकि राहुल वनडे सीरीज़ में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी कर रहे थे. जबकि टी20 सीरीज़ आते ही उनसे पारी शुरू करवाई गई. भारत के पास इस समय एक मेन विकेटकीपर की कमी है. राहुल, ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर उस कमी का काम भी पूरा कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में उन्होंने 40 गेंदों में शानदार 51 रनों की पारी खेली. कैफ ने उनकी इस पारी पर कहा,
''मुझे लगता है उन्होंने एक बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने पारी की शुरुआत बहुत अच्छे से की. बाद में उनसे 80-90 रन की उम्मीद थी लेकिन वो आउट हो गए. लेकिन ये एक अच्छी पारी थी. जब उन्हें बड़े शॉट्स खेलने थे वो खेल पा रहे थे. लेकिन लगातार विकेट गिरे इससे उनकी पारी पर भी असर पड़ा.''केएल राहुल, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई वनडे, टी20 और टेस्ट तीनों टीमों का हिस्सा हैं.