The Lallantop
Advertisement

IND-AUS पहले टी20 में बने तूफानी रिकॉर्ड्स के बारे में जान लीजिए

टीम इंडिया का ये रिकॉर्ड देख विराट के फैंस खुश हो जाएंगे.

Advertisement
Img The Lallantop
पहले टी20 में टीम इंडिया. फोटो: AP
pic
विपिन
5 दिसंबर 2020 (Updated: 5 दिसंबर 2020, 09:56 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
कैनबरा के मनुका ओवल में पहला टी20 खेला गया तो बहुत कुछ हुआ. कनकशन सब्स्टीट्यूट प्लेयर खेला, विवाद हुआ, बयानबाज़ी हुई. लेकिन कुल मिलाकर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया और टी20 सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली. विराट कोहली एंड कंपनी के लिए पहले मैच में रविन्द्र जडेजा ने शानदार 44 रन की पारी खेली. वहीं युजवेन्द्र चहल ने 3 विकेट निकालकर मैच पलट दिया. इस मैच में जीत के साथ भारत ने अब इस दौरे पर चार में से दो मुकाबले जीत लिए हैं. तीन वनडे में एक जीत और अब पहले टी20 में जीत. इंडियन फैंस चाहेंगे कि छह दिसंबर को सिडनी में खेला जाने वाला दूसरा टी20 भी भारत ही जीते. लेकिन उससे पहले इस मुकाबले में बने ढेर सारे रिकॉर्ड्स देख लेते हैं. चलिए इस लिस्ट के हिसाब से जानते हैं किस प्लेयर ने क्या किया?# ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी20 जीतने के साथ ही भारत ने लगातार नौवीं टी20 जीत दर्ज कर ली है. इतना ही नहीं 2019 से खेले कुल 14 टी20 मैचों में भारत की ये नौवीं जीत है. यानी  पिछले नौ के नौ मैच जीत डाले. # भारतीय टीम इस मैच में 150 पार करती भी नहीं दिख रही थी, लेकिन 19वें और 20वें ओवर में जडेजा ने तूफानी बैटिंग की और भारत को 161 का स्कोर दे दिया. उन्होंने 44 रन बनाए जो कि उनके 11 सालों के करियर का सबसे बड़ा टी20 इंटरनेशनल स्कोर है. # केएल राहुल ने इस टी20 मैच में अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का 12वां अर्धशतक बनाया. यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका दूसरा अर्धशकत था. इस मैच में राहुल ने 1500 टी20 रन भी पूरे किए. वो 1500 रन पूरे करने वाले सबसे तेज़ बल्लेबाज़ हैं. उन्होंने बाबर आज़म, विराट कोहली और फिंच की बराबरी की. # एरॉन फिंच ने भारत के खिलाफ 26 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली. जिसमें उन्होंने पांच चौके और एक छक्का भी लगाया. जब तक वो बैटिंग कर रहे थे तो मैच भारत से दूर जाता दिख रहा था. लेकिन उनके आउट होने के बाद मैच पलट गया. इन 35 रनों के साथ फिंच टी20 इंटरनेशनल में आठवें हाईएस्ट रन स्कोरर हो गए हैं. इसके साथ ही टी20 इंटरनेशनल में वो भारत के खिलाफ सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले प्लेयर भी बन गए. फिंच के नाम टी20 इंटरनेशनल में 2149 रन हैं. # कनकशन सब्स्टीट्यूट टीम के साथ जुड़ने के बाद युजवेन्द्र चहल ने तीन विकेट चटकाए. जिसके साथ उनके नाम 58 टी20 विकेट हो गए हैं. वो वेस्टइंडीज़ स्पिनर सैमुएल बद्री से आगे निकल गए हैं.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement