The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IND vs AUS: KL Rahul trolls on social media after missed stumping and DRS call

केएल राहुल ने मैच में तीन बड़ी गलतियां कीं, याद आए धोनी

एक, दो नहीं तीन-तीन बार राहुल ने विराट का काम खराब किया.

Advertisement
Img The Lallantop
केएल राहुल, विराट कोहली. फोटो: AP
pic
विपिन
8 दिसंबर 2020 (Updated: 8 दिसंबर 2020, 05:50 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
केएल राहुल. भारतीय टीम के शॉर्टर फॉर्मेट के विकेटकीपर बल्लेबाज़. हाल में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा था कि केएल राहुल मौजूदा टीम के राहुल द्रविड़ हैं. मतलब साफ था कि केएल भी द्रविड़ की तरह भारतीय टीम में हर ज़िम्मेदारी उठाने के लिए तैयार दिखते हैं. मौजूदा समय में वो टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग भी कर रहे हैं. केएल राहुल टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग कर तो रहे हैं. लेकिन कुछ ना कुछ लोचा हो जा रहा है. दरअसल तीसरे टी20 मुकाबले में कप्तान विराट कोहली ने एक नहीं बल्कि दो-दो बार डीआरएस की अपील की. लेकिन जब डीआरएस लिया गया तो वो कामयाब नहीं हो सका. दोनों बार डीआरएस वेस्ट हुआ तो फिर सवाल विकेटकीपर पर भी उठने लाज़िम हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर इसी वजह से राहुल ट्रेंड भी करने लगे. सीरीज़ के आखिरी टी20 में भारत की 12 रन से हार हुई. लेकिन इस हार में केएल राहुल से एक दो नहीं बल्कि तीन बड़ी गलतियां हुईं. चलिये बताते हैं. नंबर 1, मिस स्टम्पिंग: सबसे पहले तो केएल राहुल ने पारी के 10वें ओवर में ही एक बड़ा मौका गंवा दिया. स्टीव स्मिथ 19 गेंद पर 18 रन बनाकर मैथ्यू वेड के साथ पार्टनरशिप कर रहे थे. सुंदर ने एक बढ़िया तेज़ गेंद फेंकी. स्मिथ जल्दबाज़ी करते हुए क्रीज़ से बहुत बाहर निकल आए. लेकिन राहुल ने गेंद को कलेक्ट करने में चूक कर दी और स्मिथ को आसानी से वापस क्रीज़ में आने का पूरा चांस मिल गया. नंबर 2, DRS किया वेस्ट: टी20 मैच की एक पारी में हर टीम को दो डीआरएस मिलते हैं. युजवेन्द्र चहल पारी का 15वां ओवर फेंक रहे थे. स्ट्राइक पर थे मैक्सवेल. चहल की गेंद को मैक्सी मिस कर गए और गेंद सीधे राहुल के दस्तानों में चली गई. राहुल को छोड़कर और किसी को नहीं लगा कि बल्ले का किनारा लगा है. राहुल ने ज़ोरदार अपील की, अंपायर ने नकार दिया. लेकिन राहुल ने विराट और चहल से कहा कि डीआरएस लेना चाहिए. चहल के कन्विंस नहीं होने पर भी विराट ने डीआरएस ले लिया. लेकिन फिर वही हुआ. ना तो हॉट-स्पॉट में और ना ही स्नीको मीटर ने कोई हरकत दिखाई. नंबर 3, DRS किया वेस्ट: पारी का 11वां ओवर. भारत को वेड का बड़ा विकेट मिल सकता था. लेकिन DRS लेने में विकेटकीपर केएल राहुल और विराट कोहली दोनों से चूक हो गई. नटराजन ने वेड को गेंद फेंकी. गेंद सीधे वेड के फ्रंड पैड पर लगी. भारतीय कप्तान विराट कोहली बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे. वहां से भागकर सर्किल से अंदर आए और गेंदबाज नटराजन और विकेटकीपर केएल राहुल से पूछने लगे कि क्या DRS लेना चाहिए. लंबी बातचीत के बाद कोहली ने रिव्यू लिया. ग्राउंड अंपायर ने थर्ड अंपायर को इशारा भी कर दिया. लेकिन थर्ड अंपायर ने Null and Void Review करार दे दिया. यानी रिव्यू रद्द कर दिया. विकेट के पीछे खड़े राहुल इस मामले में सबसे सही पोज़ीशन में थे. लेकिन उन्होंने भी इस गेंद को पढ़ने में गलती कर दी. उनके ऐसा करने पर सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें ट्रोल भी कर दिया. हालांकि हम किसी भी प्लेयर की तुलना में यकीन नहीं रखते. लेकिन धोनी और राहुल की तुलना शुरू हो गई. कुछ यूज़र्स ने कहा कि राहुल में विकेट के पीछे धोनी जैसी तेज़ी नहीं है. ना तो स्टम्पिंग में और ना ही DRS लेने में. सच में राहुल का ये दिन अच्छा नहीं था. पहले विकेटकीपिंग में खराब दिन के बाद वो बैटिंग में भी ज़ीरो पर आउट हो गए. खैर अब हम यही उम्मीद करेंगे कि वो टेस्ट सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन करें.

Advertisement