The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IND vs AUS: Indian Legend Rahul Dravid and Anil Kumble gave advice to Virat & Company

विराट के बिना ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट जीतने का रास्ता क्या है, राहुल दव्रिड़ ने बता दिया

कुंबले ने भी बताया किस टेस्ट पर पूरी सीरीज़ निर्भर है.

Advertisement
Img The Lallantop
रोहित द्रविड़ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ...इतने रन बनाए हैं. फोटो: AP
pic
विपिन
11 दिसंबर 2020 (Updated: 11 दिसंबर 2020, 12:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
वनडे और टी20 सीरीज़ खत्म हो चुकी है. अब ऑस्ट्रेलिया दौरे की सबसे बड़ी सीरीज़ शुरू होने वाली है. 17 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट खेलेंगी. टीम इंडिया ने साल 2018-19 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीती थी. अब एक बार फिर से भारतीय टीम से वैसी ही उम्मीदें हैं.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और लिजेंड राहुल द्रविड़ ने कहा है कि अगर टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से सीरीज़ जीतनी है तो किसी ना किसी एक बल्लेबाज़ को 500 से ज़्यादा रन बनाने होंगे. द्रविड़ ने पुजारा का ज़िक्र करते हुए कहा कि जैसा 2018-19 में पुज़ारा ने किया था. वैसा ही खेल किसी एक प्लेयर को पूरी सीरीज़ में दिखाना ही होगा.
एक कार्यक्रम में राहुल द्रविड़ ने कहा,
''इस बार हमारा पुजारा कौन होगा? मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि पिछली बार पुजारा ने 500 से ज़्यादा रन बनाए थे. इसलिए आपको किसी ऐसे बल्लेबाज़ की ज़रूरत पड़ेगी जो ये फिर से कर सके. हो सकता है फिर से पुजारा ही हों. लेकिन ये तय है कि वो विराट नहीं होंगे क्योंकि वो पूरे दौरे के लिए टीम के साथ नहीं हैं. फिर भी टीम को किसी ऐसे एक बल्लेबाज़ की ज़रूरत ज़रूर पड़ेगी जो 500 के आसपास रन बनाए.''
चेतेश्वर पुजारा ने 2018-19 की सीरीज़ में तीन शतकों के साथ 521 रन बनाए थे.
Virat Pujara (2)
विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा. फोटो: India Today Archive

राहुल द्रविड़ ने भारतीय गेंदबाज़ों की बात भी की. वो इंडियन बोलिंग अटैक को लेकर काफी कॉन्फिडेंट हैं. उन्होंने कहा,
''मुझे लगता है कि हमारे पास एक ऐसा बॉलिंग अटैक है जो ऑस्ट्रेलिया की कंडीशन्स में 20 विकेट चटका सकता है. ऑस्ट्रेलिया में पिचें तेज़ गेंदबाज़ों की मददगार होंगी. इसलिए हमारे गेंदबाज़ उनकी बराबरी कर सकते हैं.''
द्रविड़ ने आगे कहा,
''हमारे गेंदबाज़ पांच दिन में 20 विकेट चटका सकते हैं. लेकिन हमारा कोई बल्लेबाज़ सीरीज़ में 500 रन बना पाएगा या नहीं उसपर बहुत कुछ निर्भर करता है. अगर हमें ऐसा कोई बल्लेबाज़ मिला तो फिर हमारे चांस बढ़ जाएंगे. लेकिन अगर स्मिथ और वॉर्नर में से किसी एक ने ऐसा किया तो फिर ऑस्ट्रेलियन टीम बेहतरीन पोज़ीशन में होगी.''
द्रविड़ के अलावा इंडियन टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने भी टेस्ट सीरीज़ पर बात की. कुंबले ने कहा,
''भारतीय टीम पिंक बॉल के साथ टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत कर रही है. जो कि सबसे बड़ा चैलेंज होगा. ऐसे में अगर हम पहले टेस्ट में हावी रहे तो फिर भारत के पास 2018-19 सीरीज़ को दोहराने का सुनहरा मौका होगा. हालांकि स्मिथ-वॉर्नर के आने से और विराट के तीन मैचों में ना रहना भारत के लिए अच्छा नहीं है. लेकिन फिर भी टीम में काबीलियत है कि वो अच्छा कर सकती है.''
टेस्ट सीरीज़ से पहले भारतीय टीम के लिए जो एक अच्छी खबर आई है वो ये है कि रोहित शर्मा ने अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और वो भारतीय टीम के साथ टेस्ट सीरीज़ में जुड़ सकते हैं.

Advertisement