The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IND vs AUS: Indian fans troll Michael Vaughan and Former Australian cricketeres over thier 4-0 remark

वॉन, क्लॉर्क, वॉ और पोन्टिंग अब क्या कहेंगे?

वॉन से जाफर ने पूछा, 'पिछली बार क्या बोला था?'

Advertisement
Img The Lallantop
विराट कोहली, माइकल वॉन. फोटो: AP
pic
विपिन
29 दिसंबर 2020 (Updated: 29 दिसंबर 2020, 10:30 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
माइकल वॉन:
''अगर ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट जीतता है और भारत विराट को खो देता है तो फिर ऑस्ट्रेलिया 4-0 से ये सीरीज़ जीतेगा.''
रिकी पोन्टिंग:
''एडिलेड के नतीजें के बाद ये लग रहा है कि भारत का सीरीज़ में क्लीनस्वीप होगा.''
माइकल क्लॉर्क:
''अगर भारत विराट के बिना ऑस्ट्रेलिया को हराता है तो वो एक साल तक जश्न मनाएगा.''
मार्क वॉ:
''भारतीय टीम में कोई भी उम्मीद नहीं दिखती, भारत की वापसी का कोई चांस नहीं है, ऑस्ट्रेलिया 4-0 से जीतेगा.''
एक-एक कर हमने आपको उन पूर्व क्रिकेटरों के बयान पढ़ाए हैं, जिन्हें सीरीज़ का नतीजा बताने की बहुत जल्दी थी. इन सभी को सीरीज़ शुरू होने से या यूं कहें कि मेलबर्न टेस्ट से पहले ये लग रहा था कि भारत का हाल इस सीरीज़ में बहुत से बहुत बुरा हो सकता है. लेकिन अजिंक्य रहाणे की टीम इंडिया ने इन सभी पूर्व लिजेंड्स को अपने खेल से करारा जवाब दिया है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत ने सिर्फ चार दिन के अंदर ऑस्ट्रेलियन टीम को हरा दिया. भारत ने इस मुकाबले को आठ विकेट से अपने नाम किया. इस मुकाबले में भारत की जीत के बाद सोशल मीडिया पर इंडियन फैंस ने इन क्रिकेटर्स को खूब ट्रोल किया है. ट्रोल होने वाले इन दिग्गज़ों की लिस्ट में सबसे ज़्यादा ट्रोल हुए माइकल वॉन. वॉन ने तो सीरीज़ शुरू होने से पहले ही ट्वीट कर भारत के क्लीनस्वीप की भविष्यवाणी कर दी थी. टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने एक मीम शेयर करते हुए वॉन के ट्वीट को कोट किया. जाफर के मीम में सेक्रेड गेम वाले नवाज़ुद्दीन हैं और उस पर लिखा है,
''पिछली बार क्या बोला था? वाइटवॉश?''
जाफर इन दिनों अपने मीम्स लोगों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं. उनके अलावा सोशल मीडिया पर कई लोगों ने वॉन को भारत की जीत के बाद से जमकर ट्रोल कर रखा है. देखिए लोगों ने कैसे-कैसे मीम्स शेयर किए. भारतीय टीम ने इस सीरीज़ के दूसरे मैच में शानदार कमबैक किया है. अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले ज़्यादा बेहतर नज़र आ रही है. सीरीज़ के दो मैच और बाकी हैं. जिसमें जीतने वाली टीम सीरीज़ को अपने नाम करेगी.

Advertisement