पूरी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया, रहाणे बोले- इन दोनों को पूरा क्रेडिट
रहाणे ने रोहित शर्मा से फोन पर क्या कहा?
Advertisement

अजिंक्य रहाणे बाकी बचे दोनों मैचों में भी भारत की कप्तानी करेंगे. फोटो: AP
इस मैच में शानदार शतक के लिए अजिंक्य रहाणे को मैन ऑफ दि मैच चुना गया. मैच के बाद रहाणे ने कहा,
''सभी खिलाड़ियों पर गर्व महसूस कर रहा हूं. हमने बहुत अच्छा खेल दिखाया. लेकिन मैं इसका क्रेडिट मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल को देना चाहूंगा. एडिलेड टेस्ट में हार के बाद उन्होंने जिस तरह का चरित्र दिखाया वो शानदार था. वैसा चरित्र हम लोगों के लिए बहुत ज़्यादा ज़रूरी था, खासकर तब जबकि हमने दूसरी पारी में उमेश को जल्दी खो दिया.''रहाणे को बोलर्स कैप्टन भी कहा जाता है. इसलिए ही वो दूसरे टेस्ट में पांच गेंदबाज़ों के साथ खेलने उतरे. उन्होंने कहा,
''पांच गेंदबाज़ों वाले प्लान ने हमारे लिए बढ़िया काम किया. हम एक ऑल-राउंडर के बारे में सोच रहे थे और जडेजा ने वो कमी भी पूरी कर दी.''

मोहम्मद सिराज ने मैच में पांच विकेट अपने नाम किए. फोटो: AP
रहाणे ने की शुभमन और सिराज की तारीफ:
गेंदबाज़ी के बाद रहाणे ने शुभमन गिल और सिराज की जमकर तारीफ की. रहाणे ने कहा,
''शुभमन के फर्स्ट-क्लास रिकॉर्ड के बारे में हम सब जानते हैं. लेकिन इस मैच में उन्होंने जिस तरह से इस लेवल पर भी शॉट्स खेलते हुए अपने इरादे ज़ाहिर किए वो कमाल है. उन्होंने मानसिक तौर पर मजबूती का भी परिचय दिया. वहीं दूसरी तरफ सिराज ने अपना अनुशासन दिखाया. उन्होंने बताया कि वो इसके साथ लगातार गेंदबाज़ी कर सकते हैं. किसी भी डेब्यू करने वाले गेंदबाज़ के लिए इतने अनुशासन के साथ गेंदबाज़ी करना आसान नहीं होता. लेकिन इस वजह से ही फर्स्ट-क्लास क्रिकेट का अनुभव काम आता है.''रहाणे ने आगे कहा,
''सारी बातें मैदान पर अपने इरादे दिखाने की थी. एडिलेड में हमने एक घंटे के अंदर मैच गंवा दिया. अभी भी बहुत सी चीज़ें सीखनी हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम के आखिरी पांच बल्लेबाज़ों ने अच्छी बल्लेबाज़ी की.''रहाणे ने मैच के बाद उमेश यादव की चोट और रोहित शर्मा के टीम से जुड़ने पर भी बात की. रहाणे ने कहा,
''उमेश तेज़ी से ठीक हो रहे हैं, मैनेजमेंट और मेडिकल स्टाफ उनका ध्यान रख रहे हैं. हम रोहित की वापसी से काफी ज़्यादा उत्साहित हैं. उनसे मैंने कल ही बात की है. वो टीम के साथ जुड़ने का इंतज़ार कर रहे हैं.''भारतीय टीम चार मैचों की सीरीज़ में 1-1 की बराबरी पर है. ऐसे में अगले मैच से पहले रोहित शर्मा का टीम से जुड़ना अच्छी खबर है.