MCG में मुकाबले से ठीक पहले मयंक ने ट्वीट कर क्या कहा?
दूसरे टेस्ट से ठीक पहले मयंक अग्रवाल को याद आया ये खास पल
Advertisement

मयंक अग्रवाल. फोटो: Ap
''26-12-2018: एक बच्चा, जो हमेशा अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना देखता था, टेस्ट कैप मिलने के बाद मेरे दिमाग में बहुत सारी भावनाएँ दौड़ रही थीं. MCG में बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरने का वो पल अब भी ताज़ा है.''
भारतीय टीम को अगर एक बार फिर से मेलबर्न टेस्ट जीतना है और सीरीज़ में वापसी करनी है, तो उसके ओपनर्स का चलना बहुत ज़रूरी है. विराट कोहली के जाने के बाद अजिंक्ये रहाणे टीम के कप्तान बने हैं. भारत ने दूसरे टेस्ट के लिए ओपनिंग में, विकेटकीपिंग में और गेंदबाज़ी में भी बदलाव किया है. ओपनिंग में शुभमन गिल को टीम में शामिल किया गया है. जबकि गेंदबाज़ी में मोहम्मद सिराज की एंट्री हुई है. ऋद्धिमन साहा को भी दूसरे टेस्ट से बाहर कर ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है.26 -12 - 2018: For a kid, who always harboured dreams of representing his country, I had a lot of emotions running through my mind after receiving the test cap.
The memory of walking out to bat at the MCG hasn't sunk in yet. A memory I'll cherish forever! 😇 pic.twitter.com/5H5OXaMbRz — Mayank Agarwal (@mayankcricket) December 25, 2020