मैच जीते, लेकिन रविन्द्र जडेजा पर भारत को लगा बड़ा झटका!
शानदार फॉर्म वाले जडेजा को लेकर BCCI ने क्या ऐलान किया है?
Advertisement

रविन्द्र जडेजा ने तीसरे वनडे में भी हार्दिक पांड्या के साथ 150 रन की पार्टनरशिप कर भारत को मैच जिताया था. फोटो: BCCI Twitter
जडेजा पर BCCI की मेडिकल टीम आगे भी निगरानी रखे हुए है. अगर ज़रूरत पड़ी तो शनिवार को उनका स्कैन भी करवाया जाएगा. पहले टी20 मैच में रविन्द्र जडेजा ने चोटिल होने पर भी टी20 इंटरनेशनल की अपनी सबसे बड़ी पारी खेली थी. उन्होंने महज़ 23 गेंदों में पांच चौके, एक छक्के के साथ 44 रन बनाए थे. मैच के बाद कनकशन सब्स्टीट्यूट पर लगातार सवाल उठने पर टीम इंडिया के बैट्समेन संजू सैमसन ने बताया था कि जडेजा पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हैं और उन्होंने चक्कर आने की शिकायत की है. जिसकी मेडीकल टीम निगरानी कर रही है. रविन्द्र जडेजा भारत की टेस्ट टीम का भी हिस्सा हैं. 17 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज़ में अभी 12 दिन का समय है. ऐसे में देखना होगा कि टीम इंडिया के ऑल-राउंडर तब तक पूरी तरह से फिट हो पाते हैं या नहीं.ALERT 🚨: Ravindra Jadeja ruled out, Shardul Thakur added to #TeamIndia squad for T20I series against Australia #AUSvIND
More details here 👉https://t.co/MBw2gjArqU pic.twitter.com/E3a3PkC1UF — BCCI (@BCCI) December 4, 2020