The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IND vs AUS: Indian All Rounder Ravindra Jadeja ruled out of T20I Series against Australia

मैच जीते, लेकिन रविन्द्र जडेजा पर भारत को लगा बड़ा झटका!

शानदार फॉर्म वाले जडेजा को लेकर BCCI ने क्या ऐलान किया है?

Advertisement
Img The Lallantop
रविन्द्र जडेजा ने तीसरे वनडे में भी हार्दिक पांड्या के साथ 150 रन की पार्टनरशिप कर भारत को मैच जिताया था. फोटो: BCCI Twitter
pic
विपिन
4 दिसंबर 2020 (Updated: 4 दिसंबर 2020, 06:33 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
टीम इंडिया के ऑल-राउंडर रविन्द्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज़ से बाहर हो गए हैं. जडेजा को पहले टी20 के दौरान सिर के बांई तरफ हेल्मेट पर गेंद लगी थी. इसके बाद उन्होंने चक्कर आने की शिकायत की थी. फिर जडेजा की जगह मैच की दूसरी पारी में युजवेन्द्र चहल कनकशन सब्स्टिट्यूट बनकर खेलने उतरे थे. BCCI की मेडिकल टीम ने पहली पारी के बाद ड्रेसिंग रूम में जडेजा की जांच की, और उन्हें पूरी तरह स्वस्थ नहीं पाया.  बाद में BCCI ने ट्वीट करके जडेजा के टीम बाहर होने की पुष्टि की. रविन्द्र जडेजा की जगह शार्दुल ठाकुर को बाकी बचे दोनों मैचों के लिए टीम के साथ जोड़ा गया है. जडेजा पर BCCI  की मेडिकल टीम आगे भी निगरानी रखे हुए है. अगर ज़रूरत पड़ी तो शनिवार को उनका स्कैन भी करवाया जाएगा. पहले टी20 मैच में रविन्द्र जडेजा ने चोटिल होने पर भी टी20 इंटरनेशनल की अपनी सबसे बड़ी पारी खेली थी. उन्होंने महज़ 23 गेंदों में पांच चौके, एक छक्के के साथ 44 रन बनाए थे. मैच के बाद कनकशन सब्स्टीट्यूट पर लगातार सवाल उठने पर टीम इंडिया के बैट्समेन संजू सैमसन ने बताया था कि जडेजा पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हैं और उन्होंने चक्कर आने की शिकायत की है. जिसकी मेडीकल टीम निगरानी कर रही है. रविन्द्र जडेजा भारत की टेस्ट टीम का भी हिस्सा हैं. 17 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज़ में अभी 12 दिन का समय है. ऐसे में देखना होगा कि टीम इंडिया के ऑल-राउंडर तब तक पूरी तरह से फिट हो पाते हैं या नहीं.

Advertisement