विराट के जाते ही टीम इंडिया में वो सारे बदलाव हुए जो फैंस चाहते थे!
बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए अजिंक्ये रहाणे ने तगड़ी टीम बना दी
Advertisement

अजिंक्ये रहाणे. फोटो: BCCI
बॉक्सिंग डे टेस्ट से 24 घंटे पहले ही टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. अजिंक्ये रहाणे की कप्तानी वाली टीम पूरे चार बदलावों के साथ मेलबर्न टेस्ट में खेलने उतरेगी.
चार मैचों की सीरीज़ के दूसरे टेस्ट के लिए शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रविन्द्र जडेजा और मोहम्मद सिराज को टीम में मौका दिया गया है. मेलबर्न टेस्ट शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज का डेब्यू टेस्ट भी होगा.
विराट कोहली के जाने के बाद अजिंक्ये रहाणे ने बतौर ओपनर पृथ्वी शॉ को टीम से बाहर कर दिया है. पृथ्वी की जगह शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरुआत करेंगे. पहले टेस्ट की दोनों पारियों में जिस तरह से पृथ्वी शॉ आउट हुए थे. उसके बाद उन्हें लेकर बहुत सारी आलोचनाएं हो रही थीं.
ओपनिंग के अलावा विकेटकीपर ऋद्धिमन साहा को भी खराब प्रदर्शन की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर किया गया है. ऋषभ पंत एक बार फिर भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन गए हैं.
फिट होकर रविन्द्र जडेजा एक बार फिर से टीम में शामिल हो गए हैं. जडेजा को शामिल करने के लिए रविचन्द्रन अश्विन या हनुमा विहारी को टीम से बाहर नहीं किया गया है. जबकि टीम इंडिया दो स्पिनर्स के साथ ही इस मैच में उतरेगी.
तेज़ गेंदबाज़ी में चोटिल मोहम्मद शमी की जगह मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है. सिराज का भी ये टेस्ट डेब्यू होगा. हालांकि इस टीम में केएल राहुल की वापसी नहीं हो पाई है. अजिंक्ये रहाणे वाली टीम इंडिया ने एक बार फिर से हनुमा विहारी पर ही भरोसा दिखाया है. भारतीय टीम चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच गंवाकर 1-0 से पीछे है. ऐसे में बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतकर ही भारत इस सीरीज़ में वापसी कर सकता है.JUST IN: India announce their playing XI for the Boxing Day Test
Shubman Gill, Mohammad Siraj to debut Ravindra Jadeja as the all-rounder Rishabh Pant to take the gloves pic.twitter.com/RwjDS4j1X5 — ICC (@ICC) December 25, 2020