शुभमन गिल ने पहली पारी में ही अनोखा कारनामा कर दिया
ऐसा कमाल कभी 1947 में दत्तू फडकर ने किया था.
Advertisement

शुभमन गिल. फोटो: AP
ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ों ने जो डर एडिलेड ओवल में खेले गए पहले मैच में बनाया था. भारतीय बल्लेबाज़ों ने उसे दूसरे टेस्ट में कम करने की कोशिश की है. बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने 277 रन बनाकर 82 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.
टेस्ट की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की और 195 रन बनाए थे. जवाब में पहले दिन टीम इंडिया ने एक विकेट खोकर 36 रन अपने नाम किए. लेकिन दूसरे दिन के खेल में कप्तान रहाणे का शतक, जडेजा की पारी के अलावा सुबह के सेशन में शुभमन ने भी अच्छी बल्लेबाज़ी की. अपनी 45 रन की पारी में शुभमन ने एक रिकॉर्ड भी बनाया.
शुभमन ने बनाया रिकॉर्ड:
टीम इंडिया की इस सधी शुरुआत के पीछे सबसे बड़ा कारण हैं डेब्यू मैच खेल रहे शुभमन गिल. शुभमन गिल ने जिस कॉम्फिडेंस के साथ पहले दिन बल्लेबाज़ी की. वैसे ही विश्वास के साथ वो दूसरे दिन भी खेलते दिखे. शुभमन ने पहले दिन 28 रन बनाए थे और दूसरे दिन उस स्कोर में 17 रन और जोड़े. शुभमन 45 रन बनाकर पेट कमिंस की एक बेहतरीन गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट हुए. लेकिन आउट होने से पहले वो भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू करते हुए तीसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू टेस्ट में सबसे ज़्यादा रनों का रिकॉर्ड मयंक अग्रवाल के नाम है. मयंक ने साल 2018 में इसी मैदान पर इसी बॉक्सिंग डे टेस्ट में 76 रनों की पारी खेली थी. मयंक के अलावा ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर अब भी पूर्व बल्लेबाज़ दत्तू फड़कर के नाम है. दत्तू ने साल 1947 में ऑस्ट्रेलिया में जाकर अपना डेब्यू किया और 51 रन बनाए थे. ऐसे में शुभमन गिल इस लिस्ट में नंबर तीन पर आ गए हैं. टीम इंडिया इस मुकाबले में मजबूत स्थिति में है. ऐसे में देखना होगा कि अब आने वाले दिनों में वो कैसा प्रदर्शन करती है.Highest scores by Indian batsmen in their Test debut innings in Australia.
- 76 by Mayank Agarwal @ #2 (27 yrs) at MCG in Dec 2018 - 51 by Dattu Phadkar @ #8 (22 yrs) at SCG in Dec 1947 - 45 by Shubman Gill @ #2 (21 yrs) at MCG in Dec 2020#AUSvsIND #INDvsAUS — Mohandas Menon (@mohanstatsman) December 27, 2020