The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IND vs AUS: Hardik Pandya says, Maybe in the future I am back in Indian Test team

17 दिसंबर से टेस्ट सीरीज़ खेलना चाहते हैं पांड्या लेकिन..!

टीम इंडिया को सीरीज़ जिताने के बाद अब क्या करेंगे पांड्या?

Advertisement
Img The Lallantop
विराट कोहली और हार्दिक पांड्या. फोटो: AP
pic
विपिन
8 दिसंबर 2020 (Updated: 8 दिसंबर 2020, 05:46 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
हार्दिक पांड्या. भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज़ के मैन ऑफ द मैच प्लेयर. वनडे सीरीज़ हो या फिर टी20, ऑस्ट्रेलिया में भारत के सबसे कंसिस्टेंट प्लेयर हार्दिक पांड्या ही रहे हैं. इस वजह से ही 17 दिसंबर से शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए उन्हें टीम में शामिल करने की मांग उठने लगी. लेकिन तीसरे टी20 के बाद हार्दिक के बयान से ये साफ हो गया है कि वो टेस्ट में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे. हार्दिक पांड्या को पिछले साल कमर में दिक्कत हुई थी. जिसके बाद उन्होंने सर्जरी करवाई थी. मैदान पर लौटने के बाद से ही वो कमर पर ज़्यादा ज़ोर नहीं दे रहे हैं. इसकी वजह से उन्होंने खुद को गेंदबाज़ी से दूर रखा हुआ है. पूरी तरह से फिट नहीं होने की वजह से ही चयनकर्ताओं ने पांड्या को ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ शॉर्टर फॉर्मेट वाली टीम में शामिल किया था. हार्दिक ने टी20 सीरीज़ खत्म होने के बाद अपने प्रदर्शन और आगे के प्लान पर बात की. उन्होंने कहा,
''मैं काफी संतुष्ट हूं, लेकिन मुझे लगता है कि ये पूरी टीम का प्रयास था, किसी अकेले का नहीं. दूसरे वनडे के बाद ही हमने ये तय किया था कि अब आने वाले चार मैचों को चार मैच की सीरीज़ के तौर पर देखेंगे और चार में से कम से कम तीन मुकाबले ज़रूर जीतेंगे. इस वजह से हम इस सीरीज़ को जीतने में कामयाब हो पाए.''
क्या है हार्दिक का आगे का प्लान: टेस्ट टीम में वापसी पर हार्दिक ने एक लाइन का जवाब दिया और कहा,
''मुझे लगता है अब मुझे घर जाकर अपने परिवार के साथ कुछ अच्छा समय बिताना चाहिए. मैंने उन्हें चार महीनों से नहीं देखा. शायद भविष्य में मैं टेस्ट टीम से जुड़ पाऊंगा. मुझे नहीं पता क्या होगा लेकिन शायद जुड़ पाऊं.''
दूसरे टी20 में जीत के बाद हार्दिक पांड्या से पूछा गया था कि आप इतनी शानदार फॉर्म में हैं. आपको लगता है कि आपको टेस्ट टीम के साथ भी होना चाहिए? इसके जवाब पर हार्दिक ने कहा था कि मैं यहां और रुकना पसंद करूंगा लेकिन इसका फैसला टीम मैनेजमेंट लेगी. अब शायद ये फैसला हो गया है कि टेस्ट सीरीज़ में हार्दिक टीम के साथ नहीं होंगे. कप्तान विराट कोहली भी पहला टेस्ट खेलने के बाद पैटरनिटी लीव पर घर आ जाएंगे. इशांत शर्मा पहले ही सीरीज़ से बाहर हो गए हैं. रोहित शर्मा भी टीम के साथ होंगे या नहीं, इस पर अभी फैसला होना बाकी है. ये देखना दिलचस्प होगा कि 17 दिसंबर से शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत कैसा खेल दिखाता है.

Advertisement