17 दिसंबर से टेस्ट सीरीज़ खेलना चाहते हैं पांड्या लेकिन..!
टीम इंडिया को सीरीज़ जिताने के बाद अब क्या करेंगे पांड्या?
Advertisement

विराट कोहली और हार्दिक पांड्या. फोटो: AP
''मैं काफी संतुष्ट हूं, लेकिन मुझे लगता है कि ये पूरी टीम का प्रयास था, किसी अकेले का नहीं. दूसरे वनडे के बाद ही हमने ये तय किया था कि अब आने वाले चार मैचों को चार मैच की सीरीज़ के तौर पर देखेंगे और चार में से कम से कम तीन मुकाबले ज़रूर जीतेंगे. इस वजह से हम इस सीरीज़ को जीतने में कामयाब हो पाए.''क्या है हार्दिक का आगे का प्लान: टेस्ट टीम में वापसी पर हार्दिक ने एक लाइन का जवाब दिया और कहा,
''मुझे लगता है अब मुझे घर जाकर अपने परिवार के साथ कुछ अच्छा समय बिताना चाहिए. मैंने उन्हें चार महीनों से नहीं देखा. शायद भविष्य में मैं टेस्ट टीम से जुड़ पाऊंगा. मुझे नहीं पता क्या होगा लेकिन शायद जुड़ पाऊं.''दूसरे टी20 में जीत के बाद हार्दिक पांड्या से पूछा गया था कि आप इतनी शानदार फॉर्म में हैं. आपको लगता है कि आपको टेस्ट टीम के साथ भी होना चाहिए? इसके जवाब पर हार्दिक ने कहा था कि मैं यहां और रुकना पसंद करूंगा लेकिन इसका फैसला टीम मैनेजमेंट लेगी. अब शायद ये फैसला हो गया है कि टेस्ट सीरीज़ में हार्दिक टीम के साथ नहीं होंगे. कप्तान विराट कोहली भी पहला टेस्ट खेलने के बाद पैटरनिटी लीव पर घर आ जाएंगे. इशांत शर्मा पहले ही सीरीज़ से बाहर हो गए हैं. रोहित शर्मा भी टीम के साथ होंगे या नहीं, इस पर अभी फैसला होना बाकी है. ये देखना दिलचस्प होगा कि 17 दिसंबर से शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत कैसा खेल दिखाता है.