The Lallantop
Advertisement

'स्पिनर्स अगर ये गलती नहीं करते तो पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के 7 खिलाड़ी आउट होते'

पहले दिन भारत के 10 और ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट गिरे

Advertisement
Ravindra Jadeja, IND vs AUS, R ashwin, Harbhajan singh
रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल
pic
रविराज भारद्वाज
2 मार्च 2023 (Updated: 2 मार्च 2023, 10:22 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है. इंदौर में खेले जा रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 109 रन ही बना सकी. जबकि पहले दिन का खेल खत्म होने तक 156 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलियन टीम के चार खिलाड़ी आउट हो चुके थे. हालांकि इंडियन स्पिनर्स अगर और अच्छे से गेंदबाज़ी करते तो कंगारू टीम के चार की जगह सात खिलाड़ी आउट होते. ऐसे मानना है दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का.

भज्जी ने पहले दिन के खेल में तीनों इंडियन स्पिनर्स रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल की लेंथ पर सवाल उठाए हैं. उनके मुताबिक भारतीय स्पिनर्स ने गुड लेंथ की जगह ज्यादा फुल लेंथ बोलिंग की, जिस कारण ऑस्ट्रेलियन बैटर्स के लिए रन बनाना आसान हो गया. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा,

‘शुरुआत में स्पिनर्स को अपनी लेंथ का सही पता नहीं चला. उन्होंने बहुत ज्यादा फुल लेंथ पर गेंदबाजी की और ऐसे में गेंद के ज्यादा स्पिन नहीं होने के कारण बल्लेबाजी करनी आसान हो गई. एक स्पिनर के रूप में, आपको यह अनुमान नहीं लगाना चाहिए कि वे स्वीप खेलेंगे और इसलिए आप फुल लेंथ की गेंद डाले. जब तक वो ऐसा नहीं करते हैं, आपको गुड लेंथ पर गेंदबाजी करनी होती है. चाहे आप ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे हों या भारत में.’

भज्जी ने आगे कहा कि रवींद्र जडेजा ने जब अपनी लेंथ में सुधार किया तो उन्हें इसका भी फायदा मिला. हरभजन ने कहा,

‘जैसे ही जडेजा ने आखिरी सेशन में जैसे ही अपनी लेंथ में सुधार किया, तो उनकी बोलिंग स्टाइल पूरी तरह से बदल गई. जब उन्होंने अपनी लेंथ को पीछे खींचा तो उन्हें तीन विकेट मिले. जब पिच में कोई स्पीड नहीं होती है तो आपको फुल लेंथ पर गेंदबाजी करने की जरूरत होती है. लेकिन इस विकेट में स्पीड है. अगर भारतीय स्पिनर्स ने गुड लेंथ पर ज्यादा बोलिंग की होती, तो उन्हें पहले दिन चार की बजाय 7 विकेट मिलते.’

#IND vs AUS मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम सिर्फ 109 रन पर ऑल-आउट हो गई. विराट कोहली ने सबसे ज़्यादा 22 रन बनाए. शुभमन गिल ने 21, श्रीकर भरत 17 रन बनाए. आखिर में उमेश यादव के 17 रन की बदौलत भारत किसी तरह 100 रन के पार पहुंच सका. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्पिनर मैथ्यू कुनमैन ने पांच विकेट चटकाए. उनके अलावा नेथन लायन ने भी तीन विकेट अपने नाम किए.

जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी कुछ खास नहीं हुई. उन्होंने भी अपना पहले विकेट जल्दी गंवा दिया. लेकिन जब दिन का खेल खत्म होने की घोषणा हुई, तो मेहमान टीम ने चार विकेट खोकर 156 रन बना बना लिए हैं. मेहमान टीम के लिए उस्मान ख़्वाजा ने सबसे ज़्यादा 60 रन बनाए. उनके अलावा मार्नस लाबुशेन ने 31 और कप्तान स्टीव स्मिथ ने 26 रन बनाए. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 47 रन हो गई है.

वीडियो: जडेजा, अश्विन टीम इंडिया में, फ्यूचर स्टार भी सामने

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement